IPL 2025: डेब्यू मैच में वैभव सूर्यवंशी का कमाल, LSG के खिलाफ 14 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया धमाल

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स 181 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. उनकी ओर से पहला मैच खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक पारी खेली.

author-image
Raj Kiran
New Update
Vaibhav Suryavanshi's amazing performance in debut match as 14-year-old scored 34 in just 19 balls

IPL 2025: डेब्यू मैच में वैभव सूर्यवंशी का कमाल, LSG के खिलाफ 14 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया धमाल Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला चल रहा है. राजस्थान लखनऊ से मिले टारगेट का पीछा कर रही है. इस टीम की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. ओपनर यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने धुआंधार बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रनों की शानदार साझेदारी की. डेब्यू मैच में वैभव अपना जलवा बिखेरने में सफल रहे. 

Advertisment

वैभव ने दिखाया कमाल

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ संजू सैमसन नहीं खेले. उनके स्थान पर राजस्थान रॉयल्स ने एक 14 साल के युवा खिलाड़ी को मौका दिया. उनका नाम वैभव सूर्यवंशी है. इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को निराश नहीं किया.

आईपीएल में अपना पहला ही मुकाबला खेल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 34 रनों की पारी खेली. उन्होंने महज 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. वैभव सूर्यवंशी की इस पारी में 2 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 का रहा. एडेन मारक्रम ने ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराकर उनकी पारी का अंत किया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमने जिस तरह वापसी की वो कमाल है', दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद शुभमन गिल का शानदार बयान

ऑक्शन में हुई थी चर्चा

मेगा ऑक्शन में जब राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को खरीदा, तब उनकी काफी चर्चाएं हुई थी. इस फ्रेंचाइजी ने एक 13 साल के खिलाड़ी पर 1.1 करोड़ की बोली लगाई. उनके इस फैसले पर काफी सवाल उठे थे. साथ ही पूरी दुनिया उन्हें खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक भी थी. वैभव अपने पहले पेशेवर मैच में प्रभावित करने में सफल रहे. 

5 फर्स्ट क्लास मैच खेले

वैभव सूर्यवंशी बिहार के एक होनहार क्रिकेटर हैं. आईपीएल 2025 में खेलने से पहले उन्होंने केवल 5 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 100 रन दर्ज है. इसके अलावा युवा बल्लेबाज ने 6 लिस्ट-ए मैचों में 132 रन जड़े हैं.वह भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

RR की पारी का हाल

राजस्थान रॉयल्स ने 11.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे. यशस्वी जयसवाल 36 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद हैं. कप्तान रियान पराग उनका साथ निभा रहे हैं. जिन्होंने 6 गेंदों पर 9 रन बनाए हैं. इस टीम को अभी भी जीत के लिए 51 गेंदों पर 74 रनों की दरकार है.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जोस बटलर के जज्बे को सलाम, इंजरी के बावजूद खेली 97 रनों की जुझारू पारी, GT की जीत के हीरो

इंडियन प्रीमियर लीग vaibhav suryavanshi RR vs LSG indian premier league आईपीएल ipl IPL 2025
      
Advertisment