IPL 2025: शनिवार यानी 19 अप्रैल को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत हुई. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने महज 2 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. यह मैच रोमांच से भरपूर रहा. विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ. राजस्थान ने जीता हुआ मैच गंवा दिया. लखनऊ के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. जिसमें 23 वर्षीय बल्लेबाज अब्दुल समद भी शामिल हैं.
लखनऊ ने दर्ज की जीत
राजस्थान के खिलाफ लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. हालांकि पहले खेलते हुए उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. मेहमान टीम ने अपने तीन विकेट केवल 54 के स्कोर पर गंवा दिए. इसके बाद एडेन मारक्रम (66) और आयुष बदोनी (50) ने बेहतरीन पारियां खेली. इसकी बदौलत LSG 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में कामयाब रही.
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान एक समय बेहतर स्थिति में था. आखिरी तीन ओवरों में उन्हें जीत के लिए 25 रनों की दरकार थी. वहीं उनके हाथ में 8 विकेट शेष थे. आवेश खान ने घातक गेंदबाजी की बदौलत मैच का पासा पलट दिया. आखिर में RR 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी. आवेश 3 विकेट चटकाने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB Pitch Report: मुल्लांपुर स्टेडियम में किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा GT vs DC मैच
ये रहे जीत के असली हीरो
लखनऊ के विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी गेंदबाजी की. 19 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 5 विकेट पर केवल 153 रन था. ऐसा लग रहा था कि वह 160-165 तक सिमट जाएगी. हालांकि क्रीज पर मौजूद 23 साल के अब्दुल समद ने सनसनी मचा दी.
उन्होंने संदीप शर्मा के आखिरी ओवर में 26 रन जड़े. 20वें ओवर से कुल 27 रन आए. लखनऊ के लिए यही जीत का अंतर बना. समद ने 10 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. उनकी पारी में 4 छक्के शामिल रहे. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के इस बैटर का स्ट्राइक रेट 300 का रहा.
आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
अब्दुल समद ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. 7 मैचों की इतनी ही पारियों में उनके बल्ले से कुल 111 रन आए हैं. समद का औसत 27.75 का रहा है. वहीं युवा बल्लेबाज ने 222 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने अब तक 6 छक्के व 10 चौके लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आवेश खान ने लखनऊ को जिताया हारा हुआ मैच, आखिरी गेंद पर राजस्थान को महज 2 रनों से दी शिकस्त