PBKS vs RCB Pitch Report: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का 37वां मैच खेला जाने वाला है. 48 घंटों में ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने आने वाली हैं. पिछली बार पीबीकेएस और आरसीबी की टीमें चिन्नास्वामी में भिड़ी थीं और अब मुल्लांपुर स्टेडियम में भिड़ंत होगी. तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि चंडीगढ़ के मुल्लापुर स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलेगी?
किसे मिलेगी मुल्लांपुर की पिच से मदद?
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के फेवर में रहती है. यहां गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलना आसान हो जाता है. यही वजह है कि यहां ज्यादातर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं. आईपीएल 2025 में अब तक यहां टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर बनाए हैं. मुल्लांपुर के स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों में ओस काफी कम नजर आई थी, जो किसी भी मैच में बड़ा फैक्टर माना जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच के रिकॉर्ड
पंजाब के सेकेंड होम माने जाने वाले मुल्लांपुर स्टेडियम में अब तक आईपीएल के सिर्फ 8 मैच खेले गए हैं. जहां, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं और चेजिंग टीम ने 3 मैच जीते हैं. मुल्लांपुर पंजाब किंग्स के लिए अब तक उतना मददगार या फायदेमंद नहीं रहा है. यहां खेले अब तक 8 में से पंजाब किंग्स सिर्फ 3 मैच जीत पाई है.
चिन्नास्वामी में हराकर आ रही है पंजाब किंग्स
IPL 2025 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पिछला मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. बारिश के कारण वो मैच 14 ओवर का हुआ था, जहां पंजाब ने बेंगलुरु को उसके घर में हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब RCB पंजाब को उनके घर पर हराकर उस करारी हार का बदला लेना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले टॉप-5 कप्तान, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2008 में रोहित शर्मा को मिली थी विराट कोहली से कई गुना ज्यादा सैलरी, पहले ही सीजन में करोड़ों में बिके थे हिटमैन
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल