/newsnation/media/media_files/2025/04/19/ih5KMAuM3GZBV1xP5xSu.jpg)
Record of captaining in most matches in IPL history ms dhoni rohit sharma virat kohli Photograph: (social media)
IPL Record: आईपीएल का 18वां सीजन रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. एक बार फिर कई रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि इस बार कौन सी टीम बाजी मारेगी. इस बीच क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही धूम है. तो आइए इस बीच हम आपको उन टॉप-5 आईपीएल कप्तानों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है.
डेविड वॉर्नर
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम आता है. आईपीएल में 3 ऑरेन्ज कैप जीतने वाले वॉर्नर इस लिस्ट में शामिल एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 83 आईपीएल मैचों में कप्तानी की, जिसमें 40 मैचों में जीत दिलाई और 41 में हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें, वॉर्नर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की और उनकी कप्तानी में SRH ने 2016 में पहली और एकमात्र ट्रॉफी जीती.
गौतम गंभीर
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गौतम गंभीर का नाम दर्ज है, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की है. गंभीर की कप्तानी में KKR ने 2 खिताब जीते. आंकड़ों की बात करें, तो गंभीर ने 129 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 71 मैच जिताए और 57 में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह उनका विनिंग प्रतिशत 55.03 का रहा.
विराट कोहली
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है. विराट लगातार 18 सालों से RCB का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 143 मैच खेले हैं, जिसमें 66 मैचों में RCB ने जीत दर्ज की और 70 मैचों में बोल्ड आर्मी को हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली का विनिंग प्रतिशत 46% है.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को 5 बार ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने 158 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 87 मैचों में जीत दर्ज की और 67 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हिटमैन का आईपीएल में बतौर कप्तान विनिंग प्रतिशत 55.06% है.
महेंद्र सिंह धोनी हैं नंबर-1
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर दर्ज है. माही ने चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की भी कप्तानी की है. आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 228 IPL मैचों में कप्तानी की, जिसमें 134 मैचों में जीत दिलाई और 92 में हार का सामना करना पड़ा. माही का विनिंग प्रतिशत 58.77% है.
ये भी पढ़ें: IPL 2008 में रोहित शर्मा को मिली थी विराट कोहली से कई गुना ज्यादा सैलरी, पहले ही सीजन में करोड़ों में बिके थे हिटमैन
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद