IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की. एक समय इस टीम के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा था. आवेश खान ने घातक गेंदबाजी की बदौलत मैच का रुख ही पलट दिया. इस तरह राजस्थान जीता हुआ मुकाबला भी हार गई. पारी की आखिरी गेंद पर आवेश के दाएं हाथ में गंभीर चोट आई. ऐसे में वह अगला मैच खेलेंगे या नहीं, फिलहाल इस पर संशय बना हुआ है.
RR के खिलाफ बने हीरो
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ ने पहले खेलकर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में एक समय मेजबान टीम का स्कोर 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 156 रन था. उन्हें जीत के लिए 18 गेंदों पर 25 रन बनाने थे. यशस्वी जयसवाल 74 और रियान पराग 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. ऐसा लग रहा था कि उन्हें इस मैच को जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी.
यहीं से आवेश खान ने बाजी पलट दी. 18वें ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने पहले यशस्वी को पवेलियन भेजा. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग भी उनके शिकार बने. इस ओवर से केवल 5 रन और दो विकेट आए. आखिरी ओवर में राजस्थान को 9 रन चाहिए थे. लखनऊ की ओर से आवेश एक बार फिर गेंदबाजी करने आए. 28 वर्षीय बॉलर ने इस ओवर में केवल 6 रन दिए और उनके खाते में हेटमायर का विकेट आया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 7 पारियां, 108 रन, औसत महज 15, ये हैं 27 करोड़ की कीमत वाले पंत के आईपीएल 2025 में आंकड़े
आखिरी गेंद पर लगी चोट
आवेश खान राजस्थान के विरुद्ध अपनी टीम की जीत के हीरो रहे. हालांकि इस मुकाबले के दौरान उन्हें इंजरी आई. राजस्थान की बैटिंग के समय 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर इस खिलाड़ी को चोट लगी. आवेश की फुल लेंथ बॉल पर शुभम दुबे ने सामने की तरफ एक जोरदार शॉट खेला. गेंद सीधी लखनऊ के गेंदबाज की तरफ गई.
आवेश खान ने फॉलो थ्रू में इससे बचने की पूरी कोशिश की. इस दौरान बॉल सीधी जाकर उनके दाहिने हाथ पर लगी. वह दर्द से कराह उठे. एक तरफ उनकी टीम के बाकी खिलाड़ी जश्न मनाने में व्यस्त थे. वहीं आवेश ड्रेसिंग रूम की तरफ फिजियो को आने का इशारा कर रहे थे.
अगले मैच में खेलेंगे या नहीं?
आईपीएल 2025 में लखनऊ अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी. 22 अप्रैल को उनके होम ग्राउंड इकाना में इसका आयोजन किया जाएगा. आवेश खान इस मैच में खेलेंगे या नहीं, फिलहाल इस पर सवालिया निशान है.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद अपने हाथ पर बर्फ की पट्टी बांधे नजर आए. फिलहाल उनकी इंजरी पर आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे आवेश पूरी तरह फिट दिखे. ऐसे में दिल्ली के विरुद्ध आवेश मैदान पर उतर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आवेश खान नहीं, ये 23 साल का खिलाड़ी रहा लखनऊ की जीत का सबसे बड़ा हीरो