IPL 2025: आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले विराट कोहली इस सीजन में अच्छा खेले हैं. उन्होंने अपने दम पर इस टीम को कई मैच जिताए हैं. आरसीबी ने 18वें संस्करण में उन्हें मोटी कीमत देकर रिटेन किया. टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत की तुलना में ये ज्यादा कम नहीं है. पंत को पिछले साल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से 27 करोड़ मिले.
विराट कोहली की फीस
आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले अपना सुपरस्टार विराट कोहली को रिटेन किया. इसके लिए उन्होंने 21 करोड़ खर्चे. अगले तीन सीजन तक विराट की यही फीस रहने वाली है. इससे पहले 2022 से लेकर 2024 तक कोहली की सैलरी 15 करोड़ रुपये थी. उसकी तुलना में अब उन्हें 6 करोड़ अधिक मिल रहे हैं. कोहली इस फ्रेंचाइजी के लिए 2008 से खेलते हुए आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई से हारने पर प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी CSK? धोनी की टीम को हर हाल में जीतना होगा ये मैच
ऋषभ पंत के साथ तुलना
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर रिकॉर्ड बोली लगाई. संजीव गोयनका की मालिकाना वाली फ्रेंचाइजी ने 27 वर्षीय खिलाड़ी को 27 करोड़ की कीमत में खरीदा. इसी के साथ पंत इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए. उनकी तुलना में विराट कोहली की फीस 6 करोड़ कम है.
आईपीएल 2025 में रिकॉर्ड
विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. आरसीबी की ओर से उन्होंने कुल 259 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दाएं हाथ के बैटर ने 8,253 रन जड़े हैं. उनका औसत 38.93 का रहा है. वहीं इस दौरान कोहली ने 132.24 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 36 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से 8 शतक व 58 अर्धशतक आए हैं. विराट कोहली ने इस लीग में 725 चौके व 282 छक्के लगाए हैं.
पंजाब के खिलाफ खेलेंगे
आरसीबी पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आठवां मुकाबला खेलने उतरेगी. मुल्लांपुर में इसका आयोजन किया जाएगा. इससे पहले पंजाब आईपीएल 2025 में बेंगलुरु को हरा चुकी है. ऐसे में RCB के पास इसका बदला लेने का सुनहरा मौका रहेगा. इस मैच में एक बार फिर सबकी नजरें विराट कोहली के ऊपर रहने वाली हैं. देखना है किंग कोहली इस मैच में कैसा परफॉर्म करते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: साई सुदर्शन के सिर पर कुछ ही देर सजी रही ऑरेंज कैप, दोबारा नंबर-1 बने निकोलस पूरन