/newsnation/media/media_files/2025/04/20/dYqZ8st1BXuFSbZs7QAY.jpg)
मोहम्मद अजहरुद्दीन को घाटा तो वीवीएस लक्ष्मण को फायदा, IPL 2025 के बीच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन चर्चा में है. पूर्व में एसचसीए और सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट टिकट बटवारे को लेकर आमने सामने थे और एसआरएच के अपना होम ग्राउंड भी बदलने की खबर आई थी. लेकिन अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को लेकर चर्चा में है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन स्टैंड हटा
हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद क्रिकेट बोर्ड के अंतर्गत आता है. इस स्टेडियम में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम से स्टैंड था. अब बोर्ड ने ये स्टैंड हटा दिया है. नए आदेश के मुताबिक अब अजहरुद्दीन के नाम पर टिकटों की बिक्री भी नहीं होगी. मोहम्मद अजहरुद्दीन की जगह स्टैंड का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर कर दिया गया है. टिकटों की बिक्री भी लक्ष्मण के नाम पर ही की जाएगी.
क्यों लिया गया ये फैसला?
मोहम्मद अजहरुद्दीन 2019 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. उस समय उन्होंने अपने नाम से राजीव गांधी स्टेडियम में अपने नाम से स्टैंड बनवाया था और इसके लिए हुई वोटिंग में खुद भी वोट किया था. इसे नियम के विरुद्ध बताकर शिकायत की गई थी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, HCA के सदस्य लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब (LCC) ने फरवरी 2024 में अजहरुद्दीन के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी. पूर्व कप्तान पर नियमों के खिलाफ जाकर स्टैंड बनवाने का आरोप लगा था. ये हितों के टकराव का मामला था. लोकपाल ने मामले पर सुनवाई की और मोहम्मद अजहरुद्दीन को हटाने का आदेश दिया. पूर्व चीफ जस्टिस वी ईश्वरैया ने अजहरुद्दीन के नाम पर टिकटों की बिक्री न करने का आदेश दिया है. बता दें कि 6 साल पहले स्टैंड का नाम लक्ष्मण के नाम पर ही था.
हम कोर्ट जाएंगे
राजीव गांधी स्टेडियम से अपने नाम का स्टैंड हटाए जाने से मोहम्मद अजहरुद्दीन निराश हैं. उन्होंने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ' मैं इस मामले पर फिलहाल कुछ नहीं कहूंगा, हितो का टकराव नहीं हो रहा. हैदराबाद में क्रिकेटरों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है. मुझे 17 साल खेलने और 10 साल कप्तानी करने का यही फल मिला है. हम इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे कानून अपना काम करेगा.'
ये भी पढ़ें- Virat Kohli बने आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे