/newsnation/media/media_files/2025/03/19/pEaJbE4ET2a9SH9KeciL.jpg)
IPL 2025: रोहित या सूर्या, कौन करेगा पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी? खुद हार्दिक पांड्या ने बताया नाम Photograph: (X)
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के रेगुलर कैप्टन पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। टीम के ही एक अन्य खिलाड़ी एमआई की कैप्टेंसी करेंगे। पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ रहा था। सोशल मीडिया पर काफी अटकलें लगाई गई। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अब इस राज से पर्दा हटाया है। सीएसके के खिलाफ 23 मार्च को सूर्या मुंबई की अगुवाई करते हुए दिखेंगे।
सूर्यकुमार यादव करेंगे पहले मैच में कप्तानी
23 मार्च को मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। उनके सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी। हार्दिक पांड्या इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे। साथ ही वह अंतिम-11 का भी हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल वह बीसीसीआई द्वारा एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं। पिछले सीजन में हार्दिक पर स्लो ओवर रेट के चलते तीन दफा जुर्माना लगा था। वहीं नियमानुसार दो से ज्यादा बार ये गलती करने पर एक मैच का बैन लगता है। पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव एमआई का नेतृत्व करेंगे।
हार्दिक पांड्या ने खुद किया खुलासा
मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या हेड कोच माहेला जयवर्धने के साथ 19 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे। यहां उनसे पूछा गया कि 23 मार्च को सीएसके के खिलाफ कौन कप्तानी करेगा? इसके जवाब में हार्दिक ने कहा, "सूर्या इस समय भारतीय टी20 टीम के कैप्टन हैं। ऐसे में मेरी गैरहाजिरी में वही कप्तानी के सही उम्मीदवार हैं।"
आखिरी बार 2023 में की थी कप्तानी
सूर्यकुमार यादव ने आखिरी बार आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी। दरअसल रोहित शर्मा तबियत खराब होने के चलते इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे। सूर्या की अगुवाई में एमआई ने इस मैच में जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या अपना ही ये महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली या शुभमन गिल मारेंगे बाजी? मजेदार होगा ये सीजन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सुनील नरेन-डिकॉक करेंगे ओपनिंग, दिग्गज कमेंटेटर ने बताया कैसी होगी केकेआर की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के जबड़ा फैन निकले न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री, दिल्ली की सड़क रॉस टेलर के साथ जमाया रंग
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोहली-गावस्कर से लेकर संजीव गोयनका-केएल राहुल तक, एक से बढ़कर एक कॉन्ट्रोवर्सी से भरा रहा पिछला आईपीएल