क्रिकेट के जबड़ा फैन निकले न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री, दिल्ली की सड़क रॉस टेलर के साथ जमाया रंग

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इस समय भारत के दौरे पर हैं. कीवी पीएम भी क्रिकेट के शौकीन हैं और वे दिल्ली की सड़क पर दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर के साथ खेलते नजर आए.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
New Zealand Prime Minister Christopher Luxon plays cricket with Ross Taylor on Delhi street

क्रिकेट के जबड़ा फैन निकले न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री, दिल्ली की सड़क रॉस टेलर के साथ जमाया रंग (Image-X )

Christopher Luxon plays cricket with Ross Taylor: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इस समय भारत के दौर पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकाक के बाद लक्सन दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और लक्सन के बीच हुई मुलाकात के दौरान दोनों के बीच क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की बात भी हुई थी जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिकेट के शौकीन हैं और इसका नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीरों से लगता है.

Advertisment

दिल्ली की सड़क पर क्रिकेट

न्यूजीलैंड में क्रिकेट लोकप्रिय खेलों में एक है. पीएम क्रिस्टोफर लक्सन भी इस खेल के दिवाने हैं. इसका नजारा हमें तब देखने को मिला जब दिल्ली भ्रमण के दौरान वे सड़क पर क्रिकेट खेलते दिखे. उनके साथ बच्चे तो थे ही न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर भी मौजूद थे. टेलर के साथ खेलते हुए उनकी तस्वीर वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर पीएम ने शेयर की तस्वीर

पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से क्रिकेट खेलते तस्वीरें शेयर की हैं. लक्सन ने तस्वीरों के साथ लिखा, 'भारत और न्यूजीलैंड को क्रिकेट से बेहतर कुछ नहीं जोड़ता.' उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'भारत में कड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि कीवियों के लिए इसे पार्क से बाहर भेज सकूं.'

 

ये दिग्गज भी दिखे साथ

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ रॉस टेलर के अलावा कीवी स्पिनर एजाज पटेल पूर्व भारतीय कप्तान कपिलदेव, के साथ साथ स्कूली बच्चे भी शामिल थे. शेयर की तस्वीरों में लक्सन बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण करते हुए दिखे. 

ये भी पढ़ें-  Shreyas Iyer: 'इस तरह टेस्ट में वापसी नहीं होगी', श्रेयस अय्यर पर आर अश्विन का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: कोहली-गावस्कर से लेकर संजीव गोयंका-केएल राहुल तक, एक से बढ़कर एक कॉन्ट्रोवर्सी से भरा रहा पिछला आईपीएल

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या अपना ही ये महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली या शुभमन गिल मारेंगे बाजी? मजेदार होगा ये सीजन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस बार भी क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, रोहित शर्मा को करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत

Ross taylor cricket news in hindi New Zealand Prime Minister Christopher Luxon christopher luxon
      
Advertisment