IPL 2025: पहले मैच से पूर्व आरसीबी के हेड कोच प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान उनसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिन डिपार्टमेंट पर प्रश्न किया गया. इस पर एंडी फ्लावर ने कहा कि उन्हें अपने स्पिनरों पर पूरा विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा वह युवा गेंदबाज सुयश शर्मा की जमकर प्रशंसा करते नजर आए.
RCB कोच ने सुयश पर कही ये बात
एंडी फ्लावर ने सुयश शर्मा का जमकर समर्थन किया. उनका कहना है कि 21 वर्षीय खिलाड़ी के अंदर अपार प्रतिभा मौजूद है. साथ ही आरसीबी के कोच ने युवा क्रिकेटर से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाने से मना किया है. उनके स्टेटमेंट के मुताबिक सुयश को बड़े स्तर पर पहचान बनाने में समय लगेगा और वह तुरंत शेन वॉर्न के कद वाले बॉलर नहीं बन जाएंगे.
एंडी फ्लावर का पूरा स्टेटमेंट
"मैं जानता हूं कि सुयश अभी तुरंत शेन वॉर्न नहीं बन जाएंगे. इसलिए उनसे ज्यादा उम्मीदें लगाना सही नहीं होगा. वह टैलेंटेड युवा खिलाड़ी हैं, जिनके पास सीमित अनुभव है. हालांकि उनकी क्षमताएं काफी अधिक हैं. वह फिलहाल चोट से रिकवर कर रहे हैं. मुझे नहीं पता वो कितने मैच खेल पाएंगे. वह अपने अनुभवों से सीखेंगे."
उनके रिकॉर्ड पर एक नजर
लेगब्रेक गुगली बॉलर सुयश शर्मा ने 2023 आईपीएल में डेब्यू किया था. लगातार दो सीजन वह कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा रहे. इस दौरान युवा स्पिनर को कुल 13 मुकाबले खेलने को मिले. इसमें सुयश कुल 10 विकेट चटकाने में सफल रहे. हालांकि केकेआर ने इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया. मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 2.60 करोड़ की कीमत पर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. 18वें संस्करण में सुयश इस फ्रेंचाइजी के प्रमुख स्पिनर होंगे. देखना है आगामी सीजन में वह इस बड़ी जिम्मेदारी को किस हद तक निभा पाते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मयंक यादव की चोट पर ताजा अपडेट, इतने मैचों से बाहर रहेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के ग्लव्स पर क्यों लिखा है 'SAR'? इसका मतलब है हिटमैन के लिए बहुत ही खास
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के खिलाफ सिर्फ इतने रन बना लेंगे KKR के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, तो हार्दिक पांड्या को छोड़ देंगे पीछे
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर, 157 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला चोटिल पेसर हुआ फिट