/newsnation/media/media_files/2025/03/22/AHHLGqJL9x3crow43VgV.jpg)
rohit sharma gloves viral Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. मुंबई इंडियंस की पूरी टीम जमकर तैयारी कर रही है. लेकिन, इस बीच रोहित शर्मा के बैटिंग दस्ताने चर्चा में आ गए हैं, जिसकी वजह उसपर लिखे 3 लैटर हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है और उनका ये बैटिंग ग्लव्स चर्चा में क्यों है.
रोहित के ग्लव्स पर लिखा है SAR
IPL 2025 को लेकर रोहित शर्मा जमकर तैयारियां कर रहे हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा के बैटिंग ग्लव्स पर फोकस है, जिसपर लिखा है SAR. फ्रेंचाइजी ने फैंस से सवाल पूछा है कि, क्या आपको इसका कोई आइडिया है? इसके बाद तो फैंस ने जवाब की लड़ियां लगा दीं.
ऐसा माना जा रहा है कि हिटमैन के ग्लव्स पर लिखे ये 3 लैटर उनकी फैमिली को लेकर है. S से समायरा, A से अहान, R से रितिका और रोहित. उनका ये अंदाज एक बार फिर मैच से पहले ही फैंस का दिल जीत रहा है.
SAR 🤔
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 22, 2025
Any guesses, Paltan?#MumbaiIndians#PlayLikeMumbai#TATAIPL#CSKvMIpic.twitter.com/Vlt9ljvEgX
23 मार्च को होगा मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना
22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होगा. वहीं, मुंबई इंडियंस सीजन में अपना पहला मैच चेपाक स्टेडियम में 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में दोनों टीमें अपना बेस्ट देकर जीत दर्ज करके टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत करना चाहेंगे.
Rohit Sharma के CSK के खिलाफ रिकॉर्ड
रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. हिटमैन ने अपने अब तक के करियर में 257 मैचों की 252 पारियों में 131.14 की स्ट्राइक रेट और 29.72 के औसत से 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: संडे को सुपरसंडे बनाएंगे ये 2 मैच, पहले डबल हेडर में एक्शन में दिखेंगी ये 4 टीमें
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अगर KKR vs RCB मैच चढ़ा बारिश की भेंट, तो किस टीम को होगा फायदा? ये है आईपीएल का नियम