/newsnation/media/media_files/2025/03/22/cLImtIJ2dcRIgcANglkS.jpg)
IPL 2025 first double header on 23rd march srh vs rr and csk vs mi match on sunday Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च शनिवार से हो रहा है. सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 12 डबल हेडर होने हैं यानि 12 दिन ऐसे होंगे, जब फैंस को एक नहीं बल्कि 2-2 मुकाबले देखने को मिलेंगे. 23 मार्च को सीजन का पहला डबल हेडर होगा, जिसमें 4 टीमें मैदान पर उतरेंगी. तो आइए आपको बताते हैं कि रविवार को कौन-कौन सी टीमें मैदान पर उतरेंगी.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR)
IPL 2025 का दूसरा मुकाबला 23 मार्च को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाने वाला है, जिसमें टॉस के लिए दोनों कप्तान 3 बजे से खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं.
जहां, हैदराबाद ने 11 मैच जीते हैं और 9 मैचों में राजस्थान ने जीत दर्ज की है. आपको बता दें, पिछले सीजन पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां RR के हाथों मिली हार के साथ वह ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (CSK vs MI)
23 मार्च को दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये एक हाईवोल्टेज मुकाबला होगा, क्योंकि दोनों ही बड़ी और आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीमें हैं. आईपीएल में अब तक कुल चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 37 मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 मैच चेन्नई ने जीते हैं और 20 मुंबई ने अपने नाम किए हैं.
भले ही हेड टू हेड रिकॉर्ड में मुंबई का पलड़ा भारी हो, लेकिन चेन्नई के पास एडवांटेज रहेगा, क्योंकि वह अपने घरेलू मैदान यानि चेपाक स्टेडियम में IPL 2025 का पहला मैच खेलने वाली है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में MS Dhoni के निशाने पर होंगे ये 3 रिकॉर्ड्स, इस मामले में तो है इतिहास रचने का मौका
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अगर KKR vs RCB मैच चढ़ा बारिश की भेंट, तो किस टीम को होगा फायदा? ये है आईपीएल का नियम