IPL 2025: 18वें संस्करण के आगाज से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स बैकफुट पर आ गई है. दरअसल टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं. उन्हीं में से एक मयंक यादव शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहेंगे. 22 वर्ष के युवा पेसर पीठ में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 15 अप्रैल तक फिट हो पाएंगे. हालांकि तब तक लखनऊ की टीम अपने आधे मैच खेल चुकी होगी.
मयंक यादव इतने मैचों से रहेंगे बाहर
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का अभियान चोटों से काफी प्रभावित हुआ है. युवा गेंदबाज मयंक यादव इस टीम के लिए स्टार्ट नहीं कर पाएंगे. बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ने उनकी इंजरी रिपोर्ट पेश की है. इसमें कहा गया है कि भारत के फास्टेस्ट बॉलर अप्रैल के मध्य तक मैदान पर उतरने लायक हो पाएंगे. फिलहाल ये खिलाड़ी रिकवर कर रहे हैं. उनके रिहैब की प्रक्रिया चालू है. शुरुआती 7 मैचों से मयंक यादव के बाहर रहने की संभावना है.
चोटों से प्रभावित रहा है उनका करियर
पिछले साल आईपीएल में डेब्यू करने वाले मयंक यादव का करियर चोटों से प्रभावित रहा है. 17वें सीजन में ये खिलाड़ी केवल 4 ही मैच खेल सके थे. टूर्नामेंट के बीच में ही वह चोटिल हो गए. साथ ही बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए. IPL 2025 की भी कहानी कुछ इसी तरह की है. दिल्ली के युवा क्रिकेटर करीब आधे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
4 मुकाबलों में चटकाए हैं 7 विकेट
मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से 4 मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए हैं. 14 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. 22 वर्षीय पेसर की इकोनॉमी भी काफी प्रभावित करने वाली है. उन्होंने बल्लेबाजों की लीग माने जाने वाले आईपीएल में महज 6.98 की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में MS Dhoni के निशाने पर होंगे ये 3 रिकॉर्ड्स, इस मामले में तो है इतिहास रचने का मौका
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर, 157 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला चोटिल पेसर हुआ फिट
ये भी पढ़ें: KKR vs RCB मैच से पहले सुपर ओवर नियम में हुआ बदलाव, अब IPL में एंटरटेनमेंट का डोज कम हो जाएगा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: संडे को सुपरसंडे बनाएंगे ये 2 मैच, पहले डबल हेडर में एक्शन में दिखेंगी ये 4 टीमें