KKR vs RCB मैच से पहले सुपर ओवर नियम में हुआ बदलाव, अब IPL में एंटरटेनमेंट का डोज कम हो जाएगा

KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाना है. इससे पहले सुपर ओवर के नियम में बड़ा बदलाव हुआ है.

KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाना है. इससे पहले सुपर ओवर के नियम में बड़ा बदलाव हुआ है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
 IPL super over law changes ahead of KKR vs RCB know details

KKR vs RCB मैच से पहले सुपर ओवर नियम में हुआ बदलाव, अब IPL में एंटरटेनमेंट का डोज कम हो जाएगा (Image-X)

IPL super over law changes ahead of KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियो के लिए रोमांच का सबसे बड़ा साधन है. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए लीग के 2 मंहीने त्योहार की तरह होते हैं. बीसीसीआई और आईपीएल कमेटी भी लीग को रोमांचक बनाने के लिए लगातार नियमों में बदलाव करते रहे हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाना है. इसके पहले सुपर ओवर के नियम में बड़ा बदलाव हुआ है.  

Advertisment

सुपर ओवर के नियम में हुआ बदलाव

आईपीएल के मैच बेहद रोमांचक होते हैं लेकिन कई बार आखिरी गेंद पर भी परिणाम नहीं निकल पाता है. परिणाम निकालने के लिए ही सुपर ओवर लाया गया. इसके तहत दोनोें टीमों को 1-1 ओवर खेलने को मिलते हैं और इसमें बेहतर करने वाली टीमें विजेता घोषित होती हैं. अगर एक सुपर ओवर में परिणाम नहीं आया तो फिर दूसरा और फिर तीसरा खेला जाता है. लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अब इस नियम में थोड़ा बदलाव कर दिया गया है. 

सुपर ओवर का नया फॉर्मेट 

पूर्व में सुपर ओवर तबतक खेला जाता था जबतक मैच का परिणाम न निकल जाए लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बीसीसीआई द्वारा लाए नए नियम के मुताबिक मैच टाई होने के 10 मिनट बाद पहला सुपर ओवर खेला जाएगा. अगर इसमें परिणाम नहीं आया तो 5 मिनट के बाद दूसरा सुपर ओवर खेला जाएगा और ऐसे ही संख्या बढ़ती रहेगी. लेकिन सुपर ओवर के लिए 1 घंटे की समय सीमा तय की गई है. अंपायर दोनों टीमों के कप्तानों के बताएगा कि कौन सा सुपर ओवर आखिरी होगा. अगर आखिरी सुपर ओवर में भी नतीजा नहीं आया को फिर मैच टाई घोषित किया जाएगा. 

मैच रोमांच हो जाएगा कम

सुपर ओवर को लाया ही इसलिए गया था कि मैच का परिणाम निकाला जा सके. लेकिन नए नियमों के मुताबिक अगर एक घंटे के अंदर मैच का परिणाम नहीं आया तो फिर मैच टाई होगा. ये स्थिति टीम और फैंस के लिए बेहद निराशाजनक होगी. हालांकि एक घंटे के अंदर कम से कम 4 सुपर ओवर निश्चित रुप से खेले जा सकते हैं और इसमें किसी न किसी में निश्चित ही परिणाम आ जाएगा. इसलिए टाई होने की संभावना बेहद कम है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर, 157 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला चोटिल पेसर हुआ फिट

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 में MS Dhoni के निशाने पर होंगे ये 3 रिकॉर्ड्स, इस मामले में तो है इतिहास रचने का मौका

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: हर टीम का 'एक्स फैक्टर' प्लेयर, आईपीएल 2025 में ये अकेले दम पर टीम को बना सकते हैं चैंपियन

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 25 मई को कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? AI ने की भविष्यवाणी, इस फ्रेंचाइजी का नाम आया सामने

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi KKR vs RCB IPL super over law IPL super over law changes
      
Advertisment