IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक बार फिर 10 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. दो महीने से भी अधिक समय तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. इस दिन विजेता का फैसला होगा. उससे पहले AI ने अपनी भविष्यवाणी कर दी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अलग-अलग सोर्स ने दो अलग टीमों का नाम दिया. इनमें से एक टीम ऐसी है, जिसने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है.
चैटजीपीटी ने इस टीम को बताया चैंपियन
एआई चैटबॉट 'चैटजीपीटी' और 'ग्रोक' के मुताबिक मुंबई इंडियंस IPL 2025 का खिताब जीतेगी. पांच बार की चैंपियन इस साल अपने छठे खिताब की तलाश में होगी. हार्दिक पांड्या एक बार फिर MI की अगुवाई करते हुए दिखेंगे. टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने उन्हें ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में गिना है. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस आखिरी पायदान पर रही थी.
गूगल जेमिनी ने RCB का लिया नाम
गूगल के AI मॉडल गूगल जेमिनी ने 18वें संस्करण की विजेता के रूप में आरसीबी की भविष्यवाणी की. यह टीम अब तक एक बार भी टाइटल जीतने में नाकाम रही है. 2024 आईपीएल में इसने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुवाई करेंगे. देखना है आगामी सीजन में वह कोई करिश्मा कर पाने में सफल रहते हैं या नहीं.
दोनों टीमों का पहला मुकाबला इस दिन
आरसीबी 22 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मुकाबले में उनके सामने केकेआर की चुनौती रहेगी. ईडेन गार्डन्स इस धमाकेदार मुकाबले की मेजबानी करेगा. मुंबई इंडियंस की बात करें तो उनका पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स से टकराएगी. चेपॉक का मैदान इसे होस्ट करेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हर टीम का 'एक्स फैक्टर' प्लेयर, आईपीएल 2025 में ये अकेले दम पर टीम को बना सकते हैं चैंपियन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पटानी समेत ये सितारे अपनी परफॉर्मेंस से लगाएंगे चार चांद, इतने बजे शुरू होगा कार्यक्रम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शाम 7.30 बजे से शुरू होगा कोलकाता-बेंगलुरु मैच, इस दौरान बारिश की प्रिडिक्शन पर लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के पहले मैच में ऐसे चुन सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, फॉर्म में हैं RCB और KKR के ये खिलाड़ी