IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पटानी समेत ये सितारे अपनी परफॉर्मेंस से लगाएंगे चार चांद, इतने बजे शुरू होगा कार्यक्रम

IPL 2025: आज यानि 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 18 का आगाज हो रहा है. पहले मैच से पूर्व उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा. दिशा पटानी समेत कई सेलिब्रिटी अपनी प्रस्तुति देंगे.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Timing of IPL 2025 opening ceremony celebrities like Disha Patani will add glamour with their performance

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पटानी समेत ये सितारे अपनी परफॉर्मेंस से लगाएंगे चार चांद, इतने बजे शुरु होगा कार्यक्रम Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 शनिवार को शुरू हो जाएगा. कोलकाता में स्थित ईडेन गार्डन्स पहला मैच होस्ट करेगा. पहले मुकाबले में केकेआर और आरसीबी आमने-सामने होंगी. मैच से पूर्व ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है. बॉलीवुड व म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई कलाकार चार चांद लगाएंगे. इस रंगारंग कार्यक्रम की टाइमिंग क्या रहेगी, आगे हम इसपर जानकारी देंगे. 

Advertisment

ये सेलिब्रिटी करेंगे परफॉर्म

परंपरा के अनुसार आईपीएल शुरू होने से पूर्व बीसीसीआई उद्घाटन समारोह आयोजित करती है. हर साल इस इवेंट में बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां शामिल होती हैं. साथ ही उनकी ओर से म्यूजिक और डांस परफॉर्मेंस भी दी जाती है. IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में भी कई लोकप्रिय कलाकार दिखेंगे. इनमें मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी, दिग्गज गायिका श्रेया घोषाल व पंजाबी सिंगर करण औजला प्रमुख रूप से रहेंगे.

इन कार्यक्रमों की टाइमिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी. बीसीसीआई व आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के अधिकारी वहां पर मौजूद रहेंगे. आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह के भी उपस्थित रहने की काफी संभावना है. विजेता टीम केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ट्रॉफी लेकर मंच पर आएंगे.

आरसीबी के कैप्टन रजत पाटीदार को भी वहां आमंत्रित किया जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल करीब 6.13 बजे अपनी प्रस्तुति देंगी. वहीं 6.34 बजे दिशा पटानी की परफॉर्मेंस शेड्यूल की गई है.

7.30 बजे शुरू होगा मैच

18वें सीजन की शुरुआत केकेआर बनाम आरसीबी मैच से होगी. शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेल शुरू होने वाला है. हालांकि मुकाबले के ऊपर बारिश का साया है. बीती रात ईडेन गार्डन्स में हल्की बूंदाबांदी भी हुई.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हर टीम का 'एक्स फैक्टर' प्लेयर, आईपीएल 2025 में ये अकेले दम पर टीम को बना सकते हैं चैंपियन

ये भी पढ़ें: Hasan Nawaz: 'आकिब भाई ने बहुत सपोर्ट किया', मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ भावुक, शतक को लेकर दिया ये बयान

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के पहले मैच में ऐसे चुन सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, फॉर्म में हैं RCB और KKR के ये खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: शाम 7.30 बजे से शुरू होगा कोलकाता-बेंगलुरु मैच, इस दौरान बारिश की प्रिडिक्शन पर लेटेस्ट अपडेट

Shreya Ghoshal Disha Patani IPL 2025 IPL Opening Ceremony LIVE IPL opening ceremony live updates IPL Opening Ceremony Karan Aujla
      
Advertisment