/newsnation/media/media_files/2025/03/21/F49wc0DtviQwJ0hzWvfp.jpeg)
kkr vs rcb weather update kolkata weather forecast on 22nd march during ipl opening match Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च, शनिवार से हो रही है. टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना होने वाला है, जिसके लिए हर कोई एक्साइटेड है. मगर, कोलकाता के मौसम ने क्रिकेट फैंस की टेंशन बढ़ा रखी है, क्योंकि केकेआर और बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. तो आइए आपको बताते हैं कि शनिवार की रात यानि मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
कोलकाता में शनिवार को बारिश होने की संभावना हैं. जी हां, वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, जहां दिन में बारिश की उम्मीद 18% है और क्लाउड कवर 79% है. वहीं, रात में 94% क्लाउड कवर और 25% बारिश होने की संभावना है. तापमान 27 से 23 डिग्री तक रह सकता है. हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. वहीं, ह्यूमिडिटी 80% रहने की उम्मीद है.
बारिश में धुला पहला मैच तो क्या होगा?
IPL 2025 के पहले मुकाबले पर बारिश का खतरा बना हुआ है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि ओपनिंग मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो क्या होगा? दरअसल, आईपीएल के लीग मैचों में यदि कोई मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ता है. इसलिए यदि KKR vs RCB मैच वॉश आउट हुआ, तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे.
इडेन-गार्डेंस का ड्रेनेज सिस्टम है अच्छा
कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है. खबरों की मानें, तो इस मैदान को तैयार करते वक्त में रेत का एक बूस्टर शॉट डाला गया है, ताकि बारिश का पानी तेजी से जमीन के अंदर चला जाए और यदि बारिश के कारण खेल के दौरान खेल में खलल पड़े तो सतह कीचड़युक्त ना हो जाए.
ये भी पढे़ं:IPL 2025: RCB के खिलाफ शानदार हैं अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे KKR फैंस
ये भी पढ़ें:IPL 2025: कितने बजे से शुरू होंगे आईपीएल 2025 के मुकाबले? डबल हेडर मैचों की भी टाइमिंग कर लीजिए नोट
ये भी पढे़ं: IPL 2025: एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे किंग कोहली, इडेन-गार्डेंस में अचानक बन गए कुली