IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इडेन-गार्डेंस में खेला जाएगा. केकेआर ने अपकमिंग सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है. ऐसे में कहीं न कहीं कोलकाता के फैंस की उम्मीदें रहाणे के कंधों पर होंगी. लेकिन फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि RCB के खिलाफ अजिंक्य के आंकड़े काफी अच्छे हैं, जो इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि वह एक बड़ी पारी खेलते नजर आ सकते हैं.
RCB के खिलाफ कैसा है अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड?
कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने आईपीएल करियर में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 25 मैचों की 23 पारियों में 131.86 की स्ट्राइक रेट और 35.48 के औसत से 745 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. RCB के खिलाफ रहाणे सिर्फ 1 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
Ajinkya Rahane के IPL रिकॉर्ड्स
अजिंक्य रहाणे ने IPL में अब तक कुल 185 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 123.42 की स्ट्राइक रेट और 30.14 के औसत से 4642 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 30 अर्धसतक बनाए हैं. वह 13 बार डक पर भी आउट हुए हैं. रहाणे का बेस्ट आईपीएल स्कोर 105* रहा है.
अजिंक्य रहाणे के कप्तानी रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे के कप्तानी रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने आईपीएल में 25 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान टीम ने 9 मैच जीते हैं जबकि 16 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. बात अगर टी20 की करें, तो रहाणे ने 53 मैचों में टीम की अगुवाई की है और इस दौरान टीम ने 29 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 24 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. टी20 में रहाणे का जीत प्रतिशत बतौर कप्तान 55 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन हैं हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड, बल्ले-गेंद दोनों से मचाते हैं धमाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितने बजे से शुरू होंगे आईपीएल 2025 के मुकाबले? डबल हेडर मैचों की भी टाइमिंग कर लीजिए नोट