IPL 2025: कितने बजे से शुरू होंगे आईपीएल 2025 के मुकाबले? डबल हेडर मैचों की भी टाइमिंग कर लीजिए नोट

IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. आइए इस मैच की टाइमिंग के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
What time will the IPL 2025 match start note time and live streaming details

What time will the IPL 2025 match start note time and live streaming details Photograph: (social media)

IPL 2025: इस शनिवार से आईपीएल 2025 का बिगुल बजने वाला है. 22 मार्च को अपकमिंग सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इडेन-गार्डेंस में खेला जाने वाला है. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.

Advertisment

कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले?

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से KKR vs RCB के बीच होने वाले मैच के साथ होने वाली है. टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. ये आईपीएल मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और टॉस के लिए दोनों कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे. आईपीएल 2025 में खेले जाने वाले सभी शाम के मैचों की टाइमिंग यही होगी. 

डबल हेडर मैचों की टाइमिंग

IPL 2025 में 12 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे यानी 12 दिन ऐसे होंगे, जब एक दिन में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. डबल हेडर मैचों की टाइमिंग दोपहर 3.30 बजे से होगी. इस मैच के टॉस के लिए कप्तान 3 बजे मैदान पर आएंगे.

कहां देख सकते हैं LIVE मैच?

IPL 2025 के मैच देखने के लिए अगर आप स्टेडियम पहुंच रहे हैं, तो अच्छी बात है. लेकिन, अगर आप इन मैचों को घर पर बैठकर मोबाइल या टीवी पर देखना चाहते हैं, तो इसका भी पूरा इंतजाम है. जी हां, टूर्नामेंट के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप JioHotstar ऐप पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर भी किया जाएगा. इसके अलावा आपको IPL 2025 की हर बड़ी-छोटी खबर न्यूज नेशन पर मिलेगी.

आपको बता दें, टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले 22 मार्च को इडेन-गार्डेंस पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाने वाला है, जिसमें कई फिल्मी सितारे परफॉर्म करेंगे. इसे भी आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप पर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR के ये 3 खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं RCB की टेंशन, पहले मैच में ही साबित हो सकते हैं मैच विनर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR के खिलाफ पहले मैच में मैच विनर साबित हो सकते हैं RCB के ये 3 खिलाड़ी, नंबर-2 है सबसे खास

IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ipl ipl updates in hindi indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment