IPL 2025: KKR के ये 3 खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं RCB की टेंशन, पहले मैच में ही साबित हो सकते हैं मैच विनर

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले जाने वाले पहले मुकाबले में सभी की नजरें कोलकाता नाइट राइडर्स के 3 खिलाड़ियों पर टिकी रह सकती हैं.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले जाने वाले पहले मुकाबले में सभी की नजरें कोलकाता नाइट राइडर्स के 3 खिलाड़ियों पर टिकी रह सकती हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
these 3 kkr match winner players can be most dangerous for rcb in first match of IPL 2025

these 3 kkr match winner players can be most dangerous for rcb in first match of IPL 2025 Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली KKR की टीम पहले मैच में RCB के खिलाफ पूरी तैयारी से उतरना चाहेगी, ताकि वह जीत के साथ सीजन का आगाज करे. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको कोलकाता नाइट राइडर्स के उन 3 मैच विनर प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो पहले मुकाबले में RCB को हराने में कोलकाता के लिए सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं.

सुनील नरेन

Advertisment

इस लिस्ट में पहला नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन का आता है. नरेन ने जब से आईपीएल डेब्यू किया है, तब से ही नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. इस बार भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था. 

सुनील की बात करें, तो पिछले साल टीम को चैंपियन बनाने में उन्होंने बतौर ऑलराउंडर एक बहुत बड़ा रोल प्ले किया था और इस बार भी वह टीम के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. नरेन को RCB के खिलाफ खेलना काफी पसंद है. बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 21 IPL मैचों में 183 के दमदार स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए और 26 विकेट भी हासिल किए हैं.

अजिंक्य रहाणे

लिस्ट में दूसरा नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे का आता है. रहाणे पहली बार केकेआर की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. मेगा ऑक्शन के दौरान KKR ने रहाणे को उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस साल मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अजिंक्य ने अहम किरदार निभाया था. 36 साल के रहाणे ने टीम के लिए 9 मैचों में 58.62 की शानदार औसत के साथ कुल 469 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे. ऐसे में अब RCB के खिलाफ वह टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

हर्षित राणा

लिस्ट में आखिरी नाम युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का आता है. KKR को आईपीएल 2024 का ताज पहनाने में राणा ने अहम किरदार निभाया था. पिछले सीजन खेले 13 मैचों में 20.16 की लाजवाब औसत के साथ कुल 19 विकेट चटकाए थे. अब हर्षित टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं. हाल ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय टीम में भी वह शामिल थे. RCB के खिलाफ भी हर्षित 2 मैचों में 4 शिकार कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 41 रन बनाते ही आईपीएल में इतिहास रच देंगे रवींद्र जडेजा, अब तक कोई नहीं कर पाया है ऐसा

IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल cricket news in hindi sports news in hindi ipl indian premier league
Advertisment