Virat Kohli: IPL 2025 का पहला मैच खेलने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कोलकाता पहुंच चुकी है. जहां, 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ RCB अपना पहला मैच खेलने वाली है. इस मैच से पहले इडेन-गार्डेंस पर विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये मामला क्या है...
बैग को कंधे पर उठाकर क्यों चलने लगे Virat Kohli?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में कोलकाता में हैं और इडेन गार्डेंस में तैयारी करते हुए खूब पसीना बहा रहे हैं. कोलकाता में भी कोहली को खूब प्यार मिल रहा है और हजारों की संख्या में फैंस प्रैक्टिस देखने पहुंच रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर विराट की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह अपना किट बैग जिसका वजह काफी अधिक होता है, उसे कंधे पर उठाकर चल रहे हैं. जबकि आप उस फोटो को गौर से देखेंगे, तो उसमें पहिए भी लगे दिख रहे हैं यानी अगर विराट चाहते, तो अपने किट बैग को खींचकर भी ले जा सकते थे.
मगर, उन्होंने ऐसा नहीं किया. उनका यूं बैग को कंधे पर लेकर जाना मैदान की रिसपेक्ट को दर्शाता है क्योंकि वो अगर बैग खींच कर ले जाते तो मैदान की घास खराब हो सकती थी. विराट के इस जेस्चर ने एक बार फिर फैंस को कायल कर दिया है.
25-30 किलो होता है किट बैग का वजह
विराट कोहली ने जिस किट बैग को कंधे पर उठा रखा है, वो काफी भारी भरकम दिख रहा है. उनके बचपन के कोच से बात की तो पता चला कि कोहली उनके बैग का वजन अमूमन 25-30 किलो तक रहता है, जिसे कंधे पर रखकर चलना आसान नहीं होता. इतना ही नहीं कोच ने ये भी बताया है कि विराट बचपन से ही अपना किटबैग खुद ही उठाकर चलते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के खिलाफ शानदार हैं अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे KKR फैंस
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन हैं हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड, बल्ले-गेंद दोनों से मचाते हैं धमाल