Hasan Nawaz: 'आकिब भाई ने बहुत सपोर्ट किया', मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ भावुक, शतक को लेकर दिया ये बयान

Hasan Nawaz: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में हसन नवाज ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 44 गेंदों पर शतक जड़ा. मैच के बाद युवा खिलाड़ी ने बेहद इमोशनल बयान दिया.

Hasan Nawaz: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में हसन नवाज ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 44 गेंदों पर शतक जड़ा. मैच के बाद युवा खिलाड़ी ने बेहद इमोशनल बयान दिया.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Aaqib bhai supported me a lot said Hasan Nawaz as he gave credit to Pakistan coach for his hundred

Hasan Nawaz: 'आकिब भाई ने बहुत सपोर्ट किया', मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ भावुक, शतक को लेकर दिया ये बयान Photograph: (X)

Hasan Nawaz: पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अब हसन नवाज के नाम है. ऑकलैंड में 21 मार्च को हुए मुकाबले में 22 वर्षीय बल्लेबाज ने 44 बॉल पर ये कारनामा किया. साथ ही दाएं हाथ के बैटर अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान युवा खिलाड़ी ने अपने खेलने की शैली, शतक व कोच आकिब जावेद पर काफी कुछ कहा.

अपने शतक पर कही ये बात

Advertisment

हसन नवाज ने बताया कि उनकी टीम फीयरलेस क्रिकेट यानि निडर होकर खेलना चाहती है. वहीं पाक बल्लेबाज ने शतक से ज्यादा टीम की जीत को महत्वपूर्ण बताया.

"जिस तरह बाकी मुल्क के लोग क्रिकेट खेल रहे हैं, हम भी उसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं. बेशक हम बहुत दफा फेल होंगे, लेकिन हमारे दिमाग में यही है कि हम निडर होकर खेलें."

"सलमान ने बोला था कि शतक पूरा कर ले, लेकिन मेरे दिमाग में था कि मैच जीतना है. मुझे सेंचुरी का कोई शौक नहीं है. मैं आगे भी ऐसा कर सकता हूं. मैंने आगा से कहा आप मैच फिनिश करो. अगर मेरे नसीब में होगा तो शतक हो जाएगा. "

कोच को लेकर दिया ये बयान

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 के बाद टीम के कोच को जमकर सराहा. उन्होंने बताया कैसे आकिब जावेद ने उन्हें सपोर्ट किया.

"आकिब भाई ने पहले ही मैच में बोला था कि 'अगर तुम पांच मैचों में भी जीरो बनाते हो, फिर भी तुम ही खेलोगे'. इस तरह का आपको जब कॉन्फिडेंस मिलता है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं."

ये भी पढ़ें: Hassan Nawaz: कौन हैं हसन नवाज? तीसरे ही T20 में जड़ा धमाकेदार शतक, तोड़ा बाबर आजम का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 है बेहद तगड़ी, सभी 10 टीमों को हराने की है ताकत, ये धुरंधर शामिल

ये भी पढ़ें: Babar Azam: हसन नवाज ने ठोका शतक, उधर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 है बेहद तगड़ी, सभी 10 टीमों को हराने की है ताकत, ये धुरंधर शामिल

Pakistan Cricket NZ vs PAK aaqib javed Hasan NZ vs PAK 3rd T20
Advertisment