IPL 2025: चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 है बेहद तगड़ी, सभी 10 टीमों को हराने की है ताकत, ये धुरंधर शामिल

IPL 2025: आईपीएल 18 से पहले कई खिलाड़ी इंजरी का सामना कर रहे हैं. उनके टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर फिलहाल संशय है. इस आर्टिकल में हमने चोटिल प्लेयर्स की प्लेइंग इलेवन बनाई है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
This injury eleven has potential to beat all 10 teams in ipl 2025

IPL 2025: चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 है बेहद तगड़ी, सभी 10 टीमों को हराने की है ताकत, ये धुरंधर शामिल Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले टीमें खिलाड़ियों की इंजरी से परेशान हैं. सभी 10 फ्रेंचाइजी में से एक दो प्लेयर फिटनेस संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं. इनमें जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, उमरान मलिक जैसे धुरंधरों का नाम शामिल है. चोटिल प्लेयर्स की संख्या इतनी अधिक है, कि हमने एक इंजर्ड प्लेइंग इलेवन तैयार की है. ये 11 खिलाड़ी मिलकर आईपीएल की हर एक टीम को हराने की ताकत रखते हैं.

Advertisment

ये खिलाड़ी संभालेंगे बल्लेबाजी की कमान

इंजरी इलेवन में बल्लेबाजों की बात करें तो आरसीबी के जैकब बेथेल का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है. वह टीम इंडिया के खिलाफ हालिया सीरीज में चोटिल हो गए थे. साथ ही उनकी फिटनेस पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आई है. उनके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श भी इस लिस्ट में मौजूद हैं. उन्हें डॉक्टर ने गेंदबाजी करने से मना किया है.

साथ ही वह अभी रिकवर कर ही रहे हैं. ऐसे में लखनऊ उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देगी, फिलहाल इसपर सवालिया निशान लगा हुआ है. कुछ ऐसा ही हाल राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन का भी है. संजू पहले कुछ मैचों में इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतर सकते हैं. वह उंगली की चोट से उबर रहे हैं. पंजाब किंग्स के मुशीर खान का भी यही हाल है. युवा खिलाड़ी चोट से वापसी कर रहा है. उनकी उपलब्धता पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

बॉलिंग डिपार्टमेंट में एक से बढ़कर एक धुरंधर

इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स इस प्लेइंग इलेवन में इकलौते ऑलराउंडर हैं. वह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. पंजाब के लॉकी फर्ग्यूसन, मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह, लखनऊ के मयंक यादव की फिटनेस पर फिलहाल संशय है. वहीं एमआई के स्पिनर अल्लाह गजनफर मुंबई के लिजाड विलियम्स व केकेआर के उमरान मलिक आईपीएल 2025 मिस करेंगे. ये सभी गेंदबाज चोटिल 11 का हिस्सा हैं। इस टीम की कमान संजू के हाथों में रहेगी।

चोटिल खिलाड़ियों की इलेवन इस प्रकार:

जैकब बेथेल, मिचेल मार्श, संजू सैमसन (कप्तान), मुशीर खान, ब्रायडन कार्स, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्लाह गजनफर, लिजाड विलियम्स, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, उमरान मलिक.

 

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: 44 गेंद में बनाए 94 रन, पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बना ये बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: 16 ओवर में 207 रन बनाकर पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीता मैच, बुरी तरह हुई न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की पिटाई

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: हसन नवाज का धमाका, पाकिस्तान के लिए लगाया सबसे तेज T20 शतक, बाबर आजम को पछाड़ा

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इस अंदाज में खेलेगा दिल्ली कैपिटल्स का ये 22 साल का विदेशी खिलाड़ी, 39 गेंदों पर जड़े 110 रन, चौके से ज्यादा लगाए छक्के

jasprit bumrah IPL 2025 ipl ipl-updates Latest IPL Updates ipl updates in hindi indian premier league
      
Advertisment