/newsnation/media/media_files/2025/03/20/THVg1yun4bLCGLKsTzuR.jpg)
IPL 2025 में इस अंदाज में खेलेगा दिल्ली कैपिटल्स के 22 साल का विदेशी खिलाड़ी (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मंच सज गया है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम इस सीजन का अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के बीच इंट्रा स्क्वाड मैच खेला गया, जिसमें 22 साल के जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने विस्फोटक शतक जड़ दिया. IPL 2024 में भी फ्रेजर-मैकगर्क ने दमदार प्रदर्शन किया था.
DC के लिए धमाल मचाने को तैयार हैं जेक फ्रेजर-मैकगर्क
आईपीएल 2025 शुरू होने से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाड़ियों के बीच इंटर स्कवॉड मैच खेला गया. इस मैच में जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGruk) ने सिर्फ 39 गेंद पर ही 110 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के लगाए. फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी इस पारी से जाहिर कर दिया है कि वो इसी अंदाज में IPL 2025 में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. उनका ये फॉर्म देख विरोधी टीमों की टेंशन बढ़ गई होगी.
TEAM TOTAL: 289 🤯
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 20, 2025
JFM’s SCORE: 110* 🥵 pic.twitter.com/FT1hSsYjlA
IPL 2025 में DC के लिए फाफ डु प्लेसिस-जेक फ्रेजर-मैकगर्क कर सकते हैं ओपनिंग
IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने ओपनिंग की और बौतर ओपनर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा था. ऐसे में आईपीएल 2025 में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि फाफ CSK और RCB के लिए ओपनिंग करते थे और उनका रिकॉर्ड दमदार रहा है. जबकि केएल राहुल मीडिल ऑर्डर में नजर आएंगे.
IPL 2025 के लिए Delhi Capitals का स्क्वाड:
अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल,मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR के ये 3 खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं RCB की टेंशन, पहले मैच में ही साबित हो सकते हैं मैच विनर