/newsnation/media/media_files/2025/03/20/rqn4ZwKJqVKmEmDFnbJr.jpg)
CSK vs MI: सीएसके के खिलाफ मुकाबला के लिए चेन्नई पहुंची मुंबई इंडियंस की टीम (Social Media)
CSK vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 23 मार्च को आईपीएल की 2 सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी. यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा, जिसके लिए मुंबई इंडियंस टीम गुरुवार (20 मार्च) को चेन्नई पहुंच गई.
चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस से हाथ मिलाते नजर आए MI के कप्तान हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस की टीम जब चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंची तो बड़ी संख्या में फैंस वहां मौजूद थे. सभी ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव समेत सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. वहीं कप्तान हार्दिक फैंस हाथ मिलाते नजर आए. बता दें कि हार्दिक पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनपर बैन लगा हुआ है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
VIDEO | Mumbai Indians Team arrives at Chennai Airport ahead of IPL Opener against Chennai Super Kings.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Od5ODBAf5Q
IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड:
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड:
रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रित बुमरा, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, लिज़ाद विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में कप्तानों की ये गलती पड़ेगी बहुत भारी, अब लगेगा 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK नहीं, ये 4 टीम खेलेंगी आईपीएल 2025 का प्लेऑफ, एबी डिविलियर्स ने बताया नाम