/newsnation/media/media_files/2025/03/20/QuFdf5XQ9Eaqru3UUNcF.jpg)
IPL 2025: SRH के बल्लेबाजों से ज्यादा इस बार PBKS के ऑलराउंडर्स विरोधी टीमों की बढ़ा सकते हैं मुश्किलें (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच अब फैंस के सिर चढ़कर बोलेगा. 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत हो रही है. इस बार लगभग सभी टीमें बदली नजर आ रही है. CSK, MI, GT, SRH, और RR को छोड़कर बाकी 5 टीमों के कप्तान भी बदल गए हैं. वहीं अब भी अपनी पहली आईपीएल खिताब की तलाश करने वाली पंजाब किंग्स ने इस बार एक मजबूत टीम तैयार किया है.
IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया था. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी. SRH ने पिछले सीजन आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. अब IPL 2025 में भी SRH के ये खिलाड़ी खूब रन बनाते नजर आएंगे, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स की कमाल कर सकती है. टीम में 3 ऐसे ऑलराउंडर हैं जो किसी भी वक्त मैच की रुख बदलने की क्षमता रखते हैं.
PBKS के ये 3 ऑलराउंडर गेंदबाजों की जमकर कर सकते हैं पिटाई
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में PBKS ने ऑस्ट्रेलिया के 2 स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को खरीदा. इसके अलावा पंजाब किंग्स ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जानसेन को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया. ये तीनों ऑलराउंडर किसी भी गेंदबाज की नींद उड़ा सकते हैं. मैक्सवेल चल गए तो अकेले मैच को खत्म कर सकते हैं. वहीं मार्कस स्टोइनिस की एक शानदार फीनिशर हैं. मार्को जानसेन लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. इन तीनों ऑलराउंडर्स का बल्ला चल गया तो PBKS को उसका पहला खिताब मिल सकता है.
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 18, 2025
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड:
शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक,अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्या राजस्थान रॉयल्स से हो गई गलती? जो प्रदर्शन में रियान पराग से बहुत आगे, उसे नहीं बनाया कप्तान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड