IPL 2025: क्या राजस्थान रॉयल्स से हो गई गलती? जो प्रदर्शन में रियान पराग से बहुत आगे, उसे नहीं बनाया कप्तान

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती 3 मैचों के लिए रियान पराग को अपना कप्तान बना दिया है. आरआर पराग की जगह इस खिलाड़ी को भी कप्तान बना सकती थी.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती 3 मैचों के लिए रियान पराग को अपना कप्तान बना दिया है. आरआर पराग की जगह इस खिलाड़ी को भी कप्तान बना सकती थी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Did Rajasthan Royals make mistake by appointing Riyan Parag captain not Yashasvi Jaiswal for IPL 2025

IPL 2025: क्या राजस्थान रॉयल्स से हो गई गलती? जो प्रदर्शन में रियान पराग से बहुत आगे, उसे नहीं बनाया कप्तान (Image-X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में नई टीम के साथ उतर रही राजस्थान रॉयल्स की मुश्किल बढ़ गई है. टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन की उंगली में इंजरी है. इस वजह से उन्हें 3 शुरुआती मैचों के लिए सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलने की अनुमती दी गई है. वे विकेटकीपिंग या फिल्डिंग नहीं कर सकते. इसलिए आरआर ने शुरुआती 3 मैचों के लिए रियान पराग को कप्तान बना दिया है. 

Advertisment

क्या RR का फैसला सही?

रियान पराग 2019 से टीम से जुड़े हैं. 2019 से लेकर 2023 तक अपने प्रदर्शन के लिए वे ट्रोल होते रहे हैं. लेकिन 2024 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. पराग ने 2024 में 16 मैचों की 14 पारी में 4 अर्धशतक लगाते हुए 573 रन बनाए थे सीजन के तीसरे टॉप स्कोरर रहे थे. 2025 में उनसे और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. लेकिन आरआर ने उन्हें कप्तान बनाकर कम से कम शुरुआती मैचों के लिए उनपर दबाव बढ़ा दिया है जिसका असर शायद उनके प्रदर्शन पर भी दिखे. साथ ही टीम ने कप्तान के रुप में पराग से बेहतर एक खिलाड़ी को नजरअंदाज किया है. 

इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

शुरुआती 3 मैचों के लिए आरआर रियान पराग की जगह यशस्वी जायसवाल को कप्तान बना सकती थी. जायसवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बड़ा नाम है. उन्हें भारतीय बल्लेबाजी का भविष्य माना जाता है. भारत के लिए टेस्ट और टी 20 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. साथ ही घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन पराग के मुकाबले बेहतर है. ऐसे में बतौर कप्तान टीम के लिए वे पराग से बेहतर चेहरा था लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया. 

दोनों के IPL प्रदर्शन पर नजर

रियान पराग और जायसवाल दोनों का आईपीएल करियर आरआर से शुरु हुआ है. जायसवाल ने 2020 से लेकर 2024 के बीच 52 मैचों में 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए 1607 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 150 से उपर है. वहीं पराग ने 2019 से 2024 के बीच 69 मैचों में 6 शतक लगाते हुए 1173 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 135 से उपर है.  इस तरह प्रदर्शन में कमतर होने के बाद भी पराग कप्तान बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: बतौर कप्तान कैसा रहा है अक्षर पटेल का रिकॉर्ड, ये हैं आंकड़े

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: बीसीसीआई करने जा रही है आईपीएल नियमों में बड़े बदलाव, गेंदबाज और बल्लेबाज में से इन्हें होगा फायदा

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 372 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम हो जाएगी बड़ी उपलब्धि, सिर्फ विराट कोहली कर सके हैं ऐसा

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: प्रैक्टिस मैच में जमकर बोला भारत के फ्यूचर स्टार्स का बल्ला, रियान पराग समेत इन खिलाड़ियों ने जड़ा शतक

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi rajasthan-royals rr Yashasvi Jaiswal riyan parag
      
Advertisment