IPL 2025: बतौर कप्तान कैसा रहा है अक्षर पटेल का रिकॉर्ड, ये हैं आंकड़े

IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को नया कप्तान बनाया है. अब सवाल यह है कि उनके पास कप्तानी का कितना अनुभव है. आइए जानें.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025: How has been Akshar Patel record as a captain

IPL 2025: बतौर कप्तान कैसा रहा है अक्षर पटेल का रिकॉर्ड, ये हैं आंकड़े Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला ले लिया है. टीम ने अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान बना दिया है. इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी थी. इस फैसले के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई है, क्योंकि कप्तानी के लिए अक्षर पटेल और केएल राहुल के बीच कड़ा मुकाबला था. लेकिन आखिरकार दिल्ली की टीम ने अक्षर पर भरोसा जताया.

Advertisment

क्या अक्षर पटेल के पास कप्तानी का अनुभव है?

अक्षर पटेल पिछले कुछ सालों से दिल्ली कैपिटल्स के उप-कप्तान (Vice-Captain) थे, लेकिन कप्तानी करने का ज्यादा अनुभव उनके पास नहीं है. पिछले साल सिर्फ एक मैच में उन्होंने दिल्ली की कप्तानी की थी, जब ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट के चलते बैन कर दिया गया था. हालांकि, वह मैच दिल्ली कैपिटल्स हार गई थी.

इसके अलावा, अक्षर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में गुजरात की कप्तानी भी की थी. अगर उनके टी-20 कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने अब तक 17 मैचों में टीम की कमान संभाली है, जिसमें से 10 में जीत और 7 में हार मिली है. यानी उनका रिकॉर्ड ठीक-ठाक है, लेकिन वह कोई बहुत अनुभवी कप्तान नहीं कहे जा सकते.

कैसा है अक्षर पटेल का रिकॉर्ड बतौर कप्तान?

बल्लेबाजी की बात करें, तो कप्तान रहते हुए अक्षर पटेल ने 17 मैचों में 364 रन बनाए हैं. उनका औसत 36.40 और स्ट्राइक रेट 144.44 रहा है. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन रहा, जो उन्होंने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था.

अक्षर पटेल का हालिया फॉर्म कैसा है?

अक्षर पटेल ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने 5 मैचों में 109 रन बनाए और गेंदबाजी में 5 विकेट भी लिए. खासकर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार खेला था और टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने में मदद की.

दिल्ली कैपिटल्स को अक्षर से उम्मीदें

अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. फैंस को उम्मीद है कि वह टीम को सही दिशा में ले जाएंगे और दिल्ली को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाने में मदद करेंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अक्षर की कप्तानी में दिल्ली कैसा प्रदर्शन करती है.

ये भी पढ़ें: ऐसे तो बेस्ट बॉलर हैं Jasprit Bumrah , लेकिन IPL के इस शर्मनाक रिकॉर्ड से खुद को नहीं बचा पाए, कोई गेंदबाज नहीं चाहेगा तोड़ना

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में भी दिख सकती है RCB की ये सबसे बड़ी कमजोरी, हाथ से फिर निकल सकती है ट्रॉफी  

 

 

IPL 2025
      
Advertisment