IPL 2025: 372 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम हो जाएगी बड़ी उपलब्धि, सिर्फ विराट कोहली कर सके हैं ऐसा

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में इस बार कैसा प्रदर्शन करेंगे इस पर फैंस की नजर हैं लेकिन अगर वे 372 रन बना सके तो उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
By Scoring 372 runs in IPL 2025 Rohit Sharma can complete 7000 runs in league history only second after Virat Kohli

IPL 2025: 372 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम हो जाएगी बड़ी उपलब्धि, सिर्फ विराट कोहली कर सके हैं ऐसा (Image-X)

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में कप्तानी के दबाव से मुक्त हो चुके हैं. आईपीएल 2024 में ही मुंबई ने उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था. पिछले सीजन रोहित को हटाए जाने के बाद मुंबई कई तरह की परेशानियों से गुजरी थी और टीम का प्रदर्शन भी प्रभावित रहा था लेकिन इस समय टीम का माहौल ठीक है और सभी खिलाड़ी एकजुट नजर आ रहे हैं. इसका असर प्रदर्शन पर भी सकारात्मक रुप से होगा. रोहित की बल्लेबाजी पर इस बार फैंस की नजर रहेगी.

Advertisment

372 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. टी 20 विश्व कप 2024 के अलावा रोहित ने जिस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीमित ओवरों में बैटिंग की है वैसा वो आईपीएल में भी कर सकते हैं. ये खासकर उनके फैंस के लिए रोमांचक होगा. अगर रोहित 372 रन बना गए तो IPL के इतिहास में 7000 रन पूरे करने वाले वे दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल सिर्फ विराट कोहली ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 7000 से ज्यादा रन हैं. विराट ने कुल 8004 रन बनाए हैंं.

रोहित शर्मा का करियर

2008 से 2024 के बीच रोहित ने 257 मैचों की 252 पारियों में 29 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 43 अर्धशतक लगाते हुए 6628 रन बनाए हैं. 7000 रन पूरे करने के लिए उन्हें सिर्फ 372 रन और चाहिए. 

विराट का IPL करियर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह आईपीएल में भी विराट का सिक्का चलता है. वे लीग के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 2008 से ही आरसीबी के लिए खेल रहे विराट ने 252 मैचों की 244 पारियों में 37 बार नाबाद रहते हुए 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाते हुए 8004 रन बनाए हैं. विराट का आरसीबी के साथ ये 18वां सीजन है, आईपीएल का भी ये 18वां सीजन और उनकी जर्सी भी 18 नंबर है. आरसीबी अबतक आईपीएल का खिताब नहीं जीती है. विराट आईपीएल 2025 में टीम की इस कमी को पूरा करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें-  Babar Azam: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में बाबर आजम का रिकॉर्ड है बेहतरीन, शतक और अर्धशतक की लगाई है झड़ी, यहां देखे आंकड़े

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: तो इस वजह से शुरुआती मैचों में कप्तानी नहीं कर पाएंगे संजू सैमसन, रियान पराग संभालेंगे कमान

ये भी पढ़ें- IPL 2025: प्रैक्टिस मैच में जमकर बोला भारत के फ्यूचर स्टार्स का बल्ला, रियान पराग समेत इन खिलाड़ियों ने जड़ा शतक

ये भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के फैंस हुए मायूस, संजू सैमसन नहीं करेंगे कप्तानी, ये खिलाड़ी बना नया कैप्टन

 

cricket news in hindi Rohit Sharma IPL 2025 ipl-news-in-hindi rohit sharma news in hindi Virat Kohli
      
Advertisment