IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को अपना पहला मुकाबला खेलेगी. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनकी भिड़ंत होगी. हालांकि इस मैच में संजू सैमसन टीम के कैप्टन नहीं होंगे. उनकी जगह रियान पराग आरआर की अगुवाई करने वाले हैं. दरअसल संजू पहले तीन मैचों में केवल बैटर के तौर पर खेलेंगे. 27 वर्षीय खिलाड़ी विकेटकीपिंग भी नहीं कर सकेंगे. पराग राजस्थान के लिए पहले तीन मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे.
संजू सैमसन नहीं करेंगे 3 मैचों में कप्तानी
संजू सैमसन आईपीएल 2025 के पहले 3 मैचों में राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई नहीं करेंगे. साथ ही टीम में उनकी भूमिका केवल बल्लेबाज के तौर पर होगी. रियान पराग को टीम का नया कैप्टन नियुक्त किया गया है. साथ ही ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे. आरआर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया. इसमें संजू टीम के खिलाड़ियों को ये अपडेट देते हुए दिखे. उन्होंने कहा,
"असल में मैं अगले तीन मैचों के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हूं. टीम में बहुत सारे लीडर मौजूद है. लेकिन रियान टीम की अगुवाई करेंगे. वह ऐसा करने में काफी सक्षम हैं. मैं सब लोगों से उम्मीद करता हूं कि वो उनका सपोर्ट करेंगे."
इंग्लैंड सीरीज के दौरान हुए थे चोटिल
दरअसल संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 के दौरान उंगली में चोट लगी थी. उन्होंने पिछले महीने सर्जरी करवाई. साथ ही वह बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे थे. सोमवार 17 मार्च को संजू टीम के साथ जुड़े. डॉक्टर ने उन्हें विकेटकीपिंग न करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में पहले तीन मैचों में वह सिर्फ बैटिंग पर फोकस करेंगे. राजस्थान रॉयल्स संजू को इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतार सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग कर सकते हैं ये खिलाड़ी, रियान पराग-शिमरॉन हेटमायर मिडिल ऑर्डर में आएंगे नजर
ये भी पढ़ें: ऐसे तो बेस्ट बॉलर हैं Jasprit Bumrah , लेकिन IPL के इस शर्मनाक रिकॉर्ड से खुद को नहीं बचा पाए, कोई गेंदबाज नहीं चाहेगा तोड़ना
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में भी दिख सकती है RCB की ये सबसे बड़ी कमजोरी, हाथ से फिर निकल सकती है ट्रॉफी
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले कप्तानों की मीटिंग में BCCI ले सकती है बड़ा फैसला, गेंदबाजों की हो जाएगी मौज