IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग कर सकते हैं ये खिलाड़ी, रियान पराग-शिमरॉन हेटमायर म‍िडिल ऑर्डर में आएंगे नजर

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मैच में सभी की नजरें इस बात पर होगी कि RR के लिए कौन ओपनिंग करता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मैच में सभी की नजरें इस बात पर होगी कि RR के लिए कौन ओपनिंग करता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Yashasvi Jaiswal

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग कर सकते हैं ये खिलाड़ी (Social Media)

Rajasthan Royals IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मंच तैयार हो चुका है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी. सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. वहीं 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. RR vs SRH का ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisment

RR की कप्तानी करेंगे संजू सैमसन

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने एक अच्छी टीम तैयार की है. शिमरॉन हेटमायर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं. वहीं रियान पराग भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जबकि आईपीएल 2025 में भी संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं जोस बटलर के जाने के बाद टीम में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा इसका पेंच फंसा हुआ है.

IPL 2025 में ये कर सकते हैं राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग

IPL 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आए थे, लेकिन इस बार बटलर टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि IPL 2025 में यशस्वी जायसवाल के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग कौन करेगा. देखा जाए तो संजू सैमसन ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं. सैमसन ने टी20 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी और बतौर ओपनर उनका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. वहीं मीडिल ऑर्डर में रियान पराग बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. इसके बाद शिमरॉन हेटमायर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.

IPL 2025 के लिए Rajasthan Royals का स्क्वाड:

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 43 साल के MS Dhoni ने खेला हेलीकॉप्टर शॉट, देखता रह गया गेंदबाज, CSK ने शेयर किया Video

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग कर सकते हैं ये 2 विदेशी खिलाड़ी, केएल राहुल म‍िडिल ऑर्डर में आएंगे नजर

ipl-news-in-hindi rajasthan-royals
      
Advertisment