MS Dhoni CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. एक बार फिर एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेलते नजर आएंगे. फैंस उन्हें मैदान पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IPL 2024 में जब धोनी अपने घुटने की तकलीफ से काफी जूझते हुए दिखाई दिए थे तो फैंस को लगा था कि ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है, लेकिन माही ने अपने घुटने का ऑपरेशन कराया और अब IPL 2025 में भी खेलने को तैयार हैं.
मथीशा पथिराना की यॉर्कर गेंद पर MS Dhoni ने लगाया हेलीकॉप्टर शॉट
MS Dhoni ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी कमर कस ली है. धोनी इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के कैप में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. धोनी के प्रैक्टिस का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी बीच CSK ने माही का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मथीशा पथिराना की शानदार यॉर्कर गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए नजर आए हैं. इस शॉट को खेलने के बाद मुस्कुरा भी रहे थे. धोनी के पास किसी भी गेंद को बॉउंड्री के पार पहुंचाने की क्षमता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में धोनी का सीएसके के लिए कैसा प्रदर्शन रहता है.
सीएसके अपने पहले ही मैच में करेगी मुंबई इंडियंस टीम का सामना
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. CSK vs MI का ये मुकाबला 23 मार्च को एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. CSK की टीम रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने उतरेगी. वहीं लंबे समय बाद स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सीएसके के लिए खेलते दिखाई देंगे. वहीं सीएसके में इस बार कई युवा खिलाड़ी भी नजर आएंगे जो टीम के लिए धमाल मचा सकते हैं. इन खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली का बयान बेअसर, नहीं बदलेंगे BCCI के नियम
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के वो खिलाड़ी जो एक सीजन में चमके, फिर गायब हो गए