IPL 2025: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा. पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से ईडन गार्डेंस में होगा. इंडियन प्रीमियर लीग हर साल नए क्रिकेट सितारों को चमकने का मौका देता है. कई युवा खिलाड़ी इस मंच पर शानदार प्रदर्शन करके अपना करियर बनाते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो सिर्फ एक सीजन में अच्छा खेलते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. ऐसे खिलाड़ियों को "वन सीजन वंडर" कहा जाता है. आइए जानें ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में.
काइल मेयर्स
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइल मेयर्स को 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में खेलने का मौका मिला था. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर नें 13 मैचों में 144.10 के स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए और चार अर्धशतक भी जड़े. उनकी दमदार बल्लेबाजी ने लखनऊ को प्लेऑफ तक पहुंचाने में मदद की. लेकिन 2024 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और 2025 की नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
पॉल वाल्थाटी
2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के पॉल वाल्थाटी ने तूफानी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया था. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 63 गेंदों में 120 रन की नाबाद पारी खेली थी. पूरे सीजन में उन्होंने 463 रन बनाए, लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन गिरता गया. 2012 में उन्हें सिर्फ 6 और 2013 में 1 मैच खेलने का मौका मिला, फिर उनका आईपीएल करियर खत्म हो गया.
सौरभ तिवारी
2010 में मुंबई इंडियंस के सौरभ तिवारी लंबे बालों और बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते चर्चा में आए. उन्होंने उस सीजन में 419 रन बनाए और इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड भी जीता. इसके बाद वह भारतीय टीम में भी खेले, लेकिन वहां नाकाम रहे. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन गिरता गया और 2022 में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.
स्वप्निल असनोदकर
राजस्थान रॉयल्स के स्वप्निल असनोदकर ने 2008 में टीम को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने उस सीजन में 311 रन बनाए, लेकिन अगले साल उनका प्रदर्शन खराब रहा. 2009 में उन्होंने सिर्फ 12 की औसत से रन बनाए और अगले दो सीजन में उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला. इसके बाद उनका आईपीएल करियर खत्म हो गया.
मनविंदर बिस्ला
कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला ने 2012 के फाइनल में 48 गेंदों में 89 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को चैंपियन बना दिया था. लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन गिरता गया. 2013 में उनका औसत 30 से गिरकर 19 हो गया और अगले दो साल में उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने को मिले.और उनका भी आईपीएल करिअर खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer: 'इस तरह टेस्ट में वापसी नहीं होगी', श्रेयस अय्यर पर आर अश्विन का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कोहली-गावस्कर से लेकर संजीव गोयंका-केएल राहुल तक, एक से बढ़कर एक कॉन्ट्रोवर्सी से भरा रहा पिछला आईपीएल