Delhi Capitals IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मंच तैयार हो गया है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी. सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरेगी.
DC ने अक्षर पटेल को कप्तान और फाफ डु प्लेसिस को बनाया उपकप्तान
IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने एक शानदार टीम तैयार किया है. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को अच्छा कंबिनेशन है. फाफ डु प्लेसिस मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया है. जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी फाफ डु प्लेसिस को सौंपी गई है. दरअसल, केएल राहुल ने कप्तान बनने से मना कर दिया था.
IPL 2025 में ये कर सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग
IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करते नजर आए थे. जबकि जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने भी ओपनिंग किया था और उनका शानदार रिकॉर्ड रहा था. केएल राहुल जब दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए तो ऐसा माना जा रहा था कि वो ओपनिंग करते नजर आएंगे, लेकिन अभी जो रिपोर्ट्स सामने आ रही उसमें कहा गया है कि केएल राहुल मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे में IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि फाफ CSK और RCB के लिए ओपनिंग करते थे और उनका रिकॉर्ड दमदार रहा है.
IPL 2025 के लिए Delhi Capitals का स्क्वाड
अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल,मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: 'मैं लकी हूं कि इन कप्तानों के साथ खेल रहा हूं,' IPL 2025 से पहले MI कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के वो खिलाड़ी जो एक सीजन में चमके, फिर गायब हो गए