/newsnation/media/media_files/2025/03/19/AoVFs0a1boz6GAda5UZn.jpg)
Hardik Pandya: 'मैं लकी हूं कि इन कप्तानों के साथ खेल रहा हूं,' IPL 2025 से पहले MI कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान (Image-X )
Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की तैयारी शुरु कर दी है. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और हेड कोच महेला जयवर्धने ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें कप्तान हार्दिक ने टीम, सीनियर खिलाड़ियों और पहले मैच में टीम का कप्तान कौन होगा इससे जुड़ी सूचना दी. हार्दिक के इस प्रेस कांफ्रेस के दौरान दिए कई बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.
मैं लकी हूं
हार्दिक पांड्या ने एक बेहद अहम बयान दिया है. ये बयान टीम के 3 सीनियर और बड़े खिलाड़ियों रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव के बारे में है. हार्दिक ने कहा, 'मैं बेहद लकी हूं कि टीम में मेरे साथ रोहित, जसप्रीत और सूर्या के रुप में तीन कप्तान खेल रहे हैं. उनका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर रहता है और मेरी जरुरत के समय हमेशा मेरे साथ रहते हैं.' बता दें कि रोहित फिलहाल वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान हैं तो सूर्या टी 20 के. रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह टेस्ट में कप्तानी करते हैं.
Hardik Pandya said "I am lucky that I have three captains playing with me -- Rohit, Surya & Bumrah. They always place an arm around my shoulder & are there when I need any help". pic.twitter.com/zFlwJcsmUS
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 19, 2025
सूर्या होंगे कप्तान
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम ने तीन मैचों में धीमी गति से गेंदबाजी की थी. इस वजह से हार्दिक पांड्या पर आईपीएल 2025 में एक मैच का बैन लगा हुआ है. ऐसे में सवाल था कि मुंबई के पहले मैच जो सीएसके के खिलाफ 23 मार्च को खेला जाना है उसमें कप्तानी कौन करेगा. हार्दिक ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सूर्यकुमार यादव उनकी उपस्थिति में कप्तान होंगे.
छठे खिताब का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. आईपीएल 2024 में टीम ने रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाया था. ये निर्णय टीम के खिलाफ गया था. एमआई में विवाद, खिलाड़ियों के बीच गुटबाजी की खबर आई थी. इसका असर प्रदर्शन पर पड़ा था और टीम अंकतालिका में निचले स्थान पर रही थी. लेकिन इस बार टीम के सभी खिलाड़ी एकजुट दिख रहे हैं. ऑक्शन के बाद टीम पहले से मजबूत है और आईपीएल 2025 में अपने छठे खिताब के लिए ताल ठोकेगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: KKR के इस मैच पर फंसा पेच, बंगाल पुलिस ने सुरक्षा देने से किया इनकार, क्या बदलेगी मैच की तारीख?
ये भी पढ़ें- क्रिकेट के जबड़ा फैन निकले न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री, दिल्ली की सड़क रॉस टेलर के साथ जमाया रंग
ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer: 'इस तरह टेस्ट में वापसी नहीं होगी', श्रेयस अय्यर पर आर अश्विन का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित या सूर्या, कौन करेगा पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी? खुद हार्दिक पांड्या ने बताया नाम