/newsnation/media/media_files/2025/03/20/DPnOjG71nfvFsrVAruYv.jpg)
Babar Azam (Image-X)
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बल्ला इन दिनो खामोश है. बाबर काफी समय से बड़े टूर्नामेंट और बड़ी टीमों के खिलाफ लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. खराब फॉर्म की वजह से आलोचन का सामना कर रहे बाबर को टी 20 फॉर्मेट से ड्रॉप कर दिया गया है. अब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में खेलते नजर आएंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड
बाबर आजम का फॉर्म निश्चित रुप से चिंता का विषय है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वे अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं. इसकी वजह इस टीम के खिलाफ उनके आंकड़े हैं. बाबर ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है. 2016 से 2025 के बीच बाबर ने कीवी टीम के खिलाफ 23 मैचों की 23 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 1009 रन बनाए हैं. उनका औसत 48.04 और स्ट्राइक रेट 82.56 रहा है. बाबर 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. उनका टॉप स्कोर 107 है. बाबर ने कीवी टीम के खिलाफ हर दूसरे मैच में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं.
वनडे करियर पर एक नजर
बाबर ने 128 वनडे मैचों की 125 पारी में 15 बार नाबाद रहते हुए 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाते हुए 6106 रन बनाए हैं. उनका औसत 55.50 है. बाबर का सर्वाधिक स्कोर 158 है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चाहेगी कि बाबर अपनी फॉर्म बरकरार रखें.
कब खेली जाएगी वनडे सीरीज?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैच खेला जाना है. पहला वनडे 29 मार्च को नेपियर में, दूसरा वनडे 2 अप्रैल को हैमिल्टन में और 5 अप्रैल को तीसरा मैच बे ओवल में खेला जाएगा. वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही है. टीम को शुरुआती 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: तो इस वजह से शुरुआती मैचों में कप्तानी नहीं कर पाएंगे संजू सैमसन, रियान पराग संभालेंगे कमान
ये भी पढ़ें-IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के फैंस हुए मायूस, संजू सैमसन नहीं करेंगे कप्तानी, ये खिलाड़ी बना नया कैप्टन
ये भी पढ़ें-Champions Trophy 2025 जीतने वाली टीम इंडिया को मिलेंगे 58 करोड़ रुपये, इन खास लोगों में बंटेगी प्राइज मनी