Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताबी जीत दर्ज की, जिसका जश्न जोरों-शोरों से मनाया गया. अब बीसीसीआई ने खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया है. बोर्ड की ओर से 58 करोड़ रुपये की प्राइज मनी ट्रॉफी जीतने वाली टीम को मिलने वाली है, जिसकी एनाउंसमेंट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है.
BCCI ने किया प्राइज मनी का ऐलान
7 सालों के बाद खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की. इस जीत को पूरे भारत में खूब सेलिब्रेट किया गया. अब बीसीसीआई ने खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. ये प्राइज मनी खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ और मेन्स सिलेक्शन कमेटी के सदस्यों में बांटी जाएगी. बताया गया है कि स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों को 3-3 करोड़, हेड कोच को 3 करोड़ और सपोर्टिंग स्टाफ को 50-लाख रुपये मिलेंगे.
BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने इस घोषणा के दौरान कहा, "बैक-टू-बैक आईसीसी खिताब जीतना बहुत ही खास है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के डेडिकेशन और एक्सीलेंस को मान्यता देता है. ये प्राइज मनी उस कड़ी मेहनत के लिए है, जो ग्राउंड पर ग्राउंड के बाहर की जाती है. आईसीसी अंडर19 महिला विश्व कप जीत के बाद 2025 में यह हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी और यह हमारे देश में क्रिकेट के मजबूत इको सिस्टम को दर्शाता है."
भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को दी थी मात
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 251/7 रन का स्कोर बनाया था. जवाब में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की और 49 ओवरों में लक्ष्य को हासिल करके 4 विकेट से ट्रॉफी जीत ली. आपको बता दें, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय मेन्स टीम ने 9 महीनों के अंदर 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतकर वर्ल्ड क्रिकेट में एक बार फिर अपना डंका बजाया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ईशान किशन की तूफानी पारियों ने बढ़ाई SRH की टेंशन, अब कौन करेगा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग?