IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टेंशन बढ़ गई है और टेंशन बढ़ाने वाले खिलाड़ी का नाम है ईशान किशन. जी हां, ईशान ने इंट्रा स्क्वाड मैच में ऐसी बल्लेबाजी की है, जिसके बाद सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या ईशान को SRH ओपनिंग करने का मौका देगी. या फिर अपने पुराने ओपनिंग पेयर यानी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को पारी की शुरुआत के लिए मैदान पर भेजेंगे.
ईशान किशान ने की तूफानी बैटिंग
IPL 2025 के आगाज से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के बीच इंट्रा स्क्वाड मैच खेले गए. इन मैचों में ईशान किशन दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. मैच में उन्होंने 19 गेंदों पर ही 49 रन जड़ दिए. इससे पहले उन्होंने मात्र 23 गेंदों पर धुआंधार 64 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 30 बॉल पर 74 रन की एक और तूफानी पारी खेली. ईशान की आतिशी बल्लेबाजी ने हैदराबाद को खुशी तो दी, लेकिन साथ ही चिंता भी बढ़ा दी है.
क्या SRH करेगी ओपनिंग पेयर में बदलाव?
IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को रिटेन करते हुए बरकरार रखा. इसका मतलब साफ है कि वह ओपनिंग जोड़ी में बदलाव नहीं करना चाहेगी. मगर, ईशान की इस तूफानी पारी को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि कप्तान पैट कमिंस क्या फैसला लेते हैं और ईशान को किस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजते हैं.
नंबर-3 पर कुछ खास नहीं हैं ईशान के आंकड़े
ईशान किशन ने आईपीएल में ज्यादातर मुकाबले बतौर ओपनर खिलाए हैं. नंबर-3 पर उन्होंने सिर्फ 11 मैच खेले हैं, जिसमें 19.64 के औसत और 120 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं. जबकि 44 मैचों में ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने 141.82 की स्ट्राइक रेट और 33.98 के औसत से 1733 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में भी दिख सकती है RCB की ये सबसे बड़ी कमजोरी, हाथ से फिर निकल सकती है ट्रॉफी
ये भी पढ़ें: ऐसे तो बेस्ट बॉलर हैं Jasprit Bumrah , लेकिन IPL के इस शर्मनाक रिकॉर्ड से खुद को नहीं बचा पाए, कोई गेंदबाज नहीं चाहेगा तोड़ना