/newsnation/media/media_files/2025/03/20/T8Zgx1f5xe6qLGUPfzW1.jpg)
Sanju Samson Why will not captain Rajasthan Royals in first 3 matches in ipl 2025 riyan parag is new captain for rr Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू होने में सिर्फ एक दिन बचा है और इस बीच राजस्थान रॉयल्स के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. सीजन के शुरुआती 3 मैचों में संजू सैमसन RR की कप्तानी नहीं करेंगे बल्कि रियान पराग टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर ऐंड मूमेंट पर राजस्थान ने ऐसा फैसला क्यों लिाय है? आइए आपको इसकी वजह बताते हैं.
क्यों शुरुआती 3 मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे संजू सैमसन?
IPL 2025 के आगाज से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान बदल दिया है. जी हां, अपकमिंग सीजन के शुरुआती 3 मैचों में संजू सैमसन नहीं, रियान पराग कप्तानी करते नजर आएंगे. दरअसल, इंग्लैंड के साथ खेली गई टी-20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन की उंगली में चोट लगी थी, जिसकी पिछले महीने सर्जरी हुई. वह बैटिंग के लिए तो पूरी तरह फिट हैं, लेकिन अब तक विकेटकीपिंग के लिए उन्हें क्लीयरेंस नहीं मिल सका है.
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने संजू को उंगली पर कम जोर देने और विकेटकीपिंग न करने की सलाह दी है. इसलिए संजू को अगले सीजन के शुरुआती 3 मैचों में बतौर सब्स्टीट्यूट प्लेयर खेलते देखा जा सकता है.
रियान पराग करेंगे कप्तानी
असम के स्टार बल्लेबाज रियान पराग 2019 में अपने डेब्यू सीजन से ही राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. वह पिछले 6 सीजनों से RR की ओर से खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान देते आए हैं. इसी का परिणाम है कि संजू सैनसन की जगह वह शुरुआती 3 मैचों में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
💪 Update: Sanju will be playing our first three games as a batter, with Riyan stepping up to lead the boys in these matches! 💗 pic.twitter.com/FyHTmBp1F5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 20, 2025
खुद कप्तान संजू ने रियान को कप्तान बनाने का ऐलान करते हुए कहा, "असल में मैं अगले 3 मैचों के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हूं. टीम में बहुत सारे लीडर मौजूद है. लेकिन रियान टीम की अगुवाई करेंगे. वह ऐसा करने में काफी सक्षम हैं. मैं सब लोगों से उम्मीद करता हूं कि वो उनका सपोर्ट करेंगे."
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के फैंस हुए मायूस, संजू सैमसन नहीं करेंगे कप्तानी, ये खिलाड़ी बना नया कैप्टन