IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन ने लगभग दस्तक दे ही दी है. दो दिन बाद ईडन गार्डेन्स स्टेडियम खचाखच भरा होगा. पहले मुकाबले में केकेआर और आरसीबी की टक्कर देखने को मिलेगी. आईपीएल 2025 नए नियमों के आधार पर खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा कुछ फेरबदल किए गए हैं. पुराना नियम वापस लाया गया है, वहीं एक नए नियम का परिचय हुआ है.
BCCI के नियमों में बड़े बदलाव
बीसीसीआई आईपीएल के नियमों में कुछ बड़े बदलाव लेकर आई है. अब गेंद पर सलाइवा लगाने की छूट होगी. कोरोना काल में ऐसा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. उससे पूर्व यह खेल का हिस्सा माना जाता था. अक्सर प्लेयर्स अपने हाथों से गेंद पर थूक मलते हुए दिखते थे. इसके अलावा अब एक मैच में तीन गेंदों का प्रयोग होगा. दूसरी पारी में 11वें ओवर के बाद बॉलिंग टीम को एक नई गेंद सौंपी जाएगी. बता दें कि पहले केवल दो ही बॉल से खेल होता रहा है. दोनों टीमें नई गेंद से बॉलिंग की शुरुआत करती है.
गेंदबाजों को पहुंचेगा फायदा
दरअसल सलाइवा का इस्तेमाल खिलाड़ी बॉल को चमकाने के लिए करते हैं. गेंद जब तक शाइन करती है, तब तक स्विंग की संभावना रहती है. तेज गेंदबाजों को इसका काफी फायदा पहुंचता है. वहीं एक मैच अब तीन बॉल से खेला जाएगा. ओस के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से बोर्ड ने यह बड़ा निर्णय लिया है. आईपीएल के अधिकतर मुकाबले डे नाइट होते हैं. दूसरी इनिंग के वक्त जमकर ओस गिरती है. गेंद गीली होने की वजह से हाथ से छूटती है. ग्रिप न मिलने पर स्पिनर बॉल को टर्न नहीं करा पाते.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के फैंस हुए मायूस, संजू सैमसन नहीं करेंगे कप्तानी, ये खिलाड़ी बना नया कैप्टन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 372 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम हो जाएगी बड़ी उपलब्धि, सिर्फ विराट कोहली कर सके हैं ऐसा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बतौर कप्तान कैसा रहा है अक्षर पटेल का रिकॉर्ड, ये हैं आंकड़े
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्रैक्टिस मैच में जमकर बोला भारत के फ्यूचर स्टार्स का बल्ला, रियान पराग समेत इन खिलाड़ियों ने जड़ा शतक