IPL 2025: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के पास शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अगर वह 142 रन बना लेते हैं, तो आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के पास शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अगर वह 142 रन बना लेते हैं, तो आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 Rohit Sharma can break Shikhar Dhawan record of scoring the second most runs in IPL

IPL 2025: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी कई बड़े रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे शिखर धवन अब इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं, आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर हैं. इस बार रोहित शर्मा के पास शिखर धवन को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है. रोहित फिलहाल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

रोहित शर्मा के पास है बड़ा मौका

Advertisment

रोहित शर्मा इस सीजन आईपीएल के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. अभी तक यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 222 मैचों में 6779 रन बनाए हैं. रोहित नें 257 मैच में 6628 रन बनाए हैं और रोहित शिखर धवन से सिर्फ 142 रन पीछे हैं. अगर वह इतने रन बना लेते हैं, तो धवन को पीछे छोड़कर नंबर 2 पर आ जाएंगे.

रोहित का आईपीएल में प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने अब तक 257 आईपीएल मैच खेले हैं और 6628 रन बना चुके हैं. उनके नाम 2 शतक और 43 अर्धशतक दर्ज हैं. वह पहले ही कई बार अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला चुके हैं. इस बार अगर वह 141 रन और बना लेते हैं, तो आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

विराट कोहली अब भी सबसे आगे

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं. विराट आईपीएल में 8 हजार रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के पास बड़ा मौका है. अगर वह इस सीजन 141 रन बना लेते हैं, तो शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे और इतिहास रच देंगे. फैंस को भी इस पल का बेसब्री से इंतजार रहेगा कि क्या हिटमैन इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं.

खिलाड़ीरनमैचसबसे बड़ा स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटअर्धशतकशतक
विराट कोहली8004252113*38.66131.97558
शिखर धवन6769222106*35.25127.14512
रोहित शर्मा6628257109*29.72131.14432
डेविड वॉर्नर656518412640.52139.77624
सुरेश रैना5528205100*32.52136.76391
एमएस धोनी524326484*39.12137.53240
एबी डिविलियर्स5162184133*39.70151.68403
क्रिस गेल4965142175*39.72148.96316

ये भी पढ़ें:ऐसे तो बेस्ट बॉलर हैं Jasprit Bumrah , लेकिन IPL के इस शर्मनाक रिकॉर्ड से खुद को नहीं बचा पाए, कोई गेंदबाज नहीं चाहेगा तोड़ना

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में भी दिख सकती है RCB की ये सबसे बड़ी कमजोरी, हाथ से फिर निकल सकती है ट्रॉफी

Rohit Sharma IPL 2025 ipl records
Advertisment