Mumbai Indians IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इससे पहले 20 मार्च को मुंबई इंडियंस ने अपना एंथम सॉन्ग रिलीज कर दिया है. इस सॉन्ग में बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस के एंथम सॉन्ग को श्रुष्टि तावड़े ने गाया है. इस सॉन्ग में जैकी श्रॉफ, रोहित शर्मा की शानदार एंट्री करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग की लाइन है, 'प्ले लाइक मुंबई' यानी खेलो मुंबई की तरह, इसमें कप्तान हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह भी दिखाई दे रहे हैं.
CSK के खिलाफ 23 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी मुंबई इंडियंस
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. CSK vs MI का ये मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
पहले मैच में सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
वहीं इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नहीं खेलेंगे, क्योंकि स्लो ओवर की रेट की वजह से उनपर एक मैच का बैन लगा है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव MI की कप्तानी करते नजर आएंगे.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रित बुमरा, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में कप्तानों की ये गलती पड़ेगी बहुत भारी, अब लगेगा 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK नहीं, ये 4 टीम खेलेंगी आईपीएल 2025 का प्लेऑफ, एबी डिविलियर्स ने बताया नाम
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH के बल्लेबाजों से ज्यादा इस बार PBKS के ऑलराउंडर्स विरोधी टीमों की बढ़ा सकते हैं मुश्किलें, बचकर रहेंगे गेंदबाज