IPL 2025: CSK नहीं, ये 4 टीम खेलेंगी आईपीएल 2025 का प्लेऑफ, एबी डिविलियर्स ने बताया नाम

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस सीजन के प्लेऑफ में कौन सी 4 टीमें पहुंचेंगी इसको लेकर कयास लगने शुरु हो रहे हैं. एबी डिविलियर्स ने 4 टीमों का नाम बताया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
not CSK MI RCB GT and KKR will play IPL 2025 playoffs predicts AB de Villiers

IPL 2025: CSK नहीं, ये 4 टीमें खेलेंगी आईपीएल 2025 का प्लेऑफ, एबी डिविलियर्स ने बताया नाम (Image-X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. मेगा ऑक्शन के बाद सभी 10 टीमों ने अपना मजबूत स्कवॉड तैयार किया है और प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूती से तैयारी कर रही हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर उन 4 टीमों का नाम बताया है जो इस बार प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं.

Advertisment

एबी डिविलियर्स ने लिए इन 4 टीमों के नाम

दिग्गज बल्लेबाज और लंबे समय तक आरसीबी का हिस्सा रहे एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर उन 4 टीमों का नाम बताया है जो आईपीएल 2025 का प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. डिविलियर्स ने कहा है कि, मुंबई इंडियंस, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और केकेआर इस बार प्लेऑफ खेल सकती हैं. ये सभी टीमें बेहद संतुलित हैं और निश्चित रुप से इस बार का प्लेऑफ खेलेंगी.  

CSK नहीं पहुंच पाएगी

एबी डिविलियर्स ने सीएसके को लेकर जो बयान दिया है वो टीम के और धोनी के फैंस को निराश करेगा. उन्होंने कहा कि, सीएसके एक मजबूत टीम है. आर अश्विन और नूर अहमद की वापसी से टीम की स्पिन गेंदबाजी पहले से मजबूत हुई है. इसके बावजूद मुझे लगता है कि ये टीम प्लेऑप में जगह नहीं बना सकेगी. 

क्या RCB सपना होगा पूरा?

आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग का 2008 से ही हिस्सा है लेकिन पिछले 17 सीजन में 3 बार फाइनल खेलने के बाद भी ये टीम अबतक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. ऐसे में रजत पाटीदार के रुप में नए कप्तान और नए खिलाड़ियों के साथ उतर रही टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती एक बार फिर से न सिर्फ फाइनल में पहुंचना बल्कि खिताब जीतना है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दिग्गज खिलाड़ी की इंजरी पर आया अपडेट, जल्द करेगा टीम में वापसी, बढ़ेगी विपक्षी टीमों की मुश्किल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए कप्तानों का हुआ फोटोशूट, गेटवे ऑफ इंडिया के सामने ट्रॉफी के साथ आए नजर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: क्या राजस्थान रॉयल्स से हो गई गलती? जो प्रदर्शन में रियान पराग से बहुत आगे, उसे नहीं बनाया कप्तान

ये भी पढ़ें- IPL 2025: KKR के पास है सबसे अनुभवी सलामी जोड़ी, RCB के खिलाफ ओपनिंग करने आ सकते हैं ये 2 स्टार बल्लेबाज

rcb ab de villiers kkr csk mi IPL 2025 GT IPL 2025 playoffs
      
Advertisment