IPL 2025: दिग्गज खिलाड़ी की इंजरी पर आया अपडेट, जल्द करेगा टीम में वापसी, बढ़ेगी विपक्षी टीमों की मुश्किल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत के कई मैचों में एक दिग्गज खिलाड़ी खेलता हुआ नजर नहीं आएगा. लेकिन उसकी इंजरी से जुड़ी एक अहम अपडेट आई है जो विपक्षी टीमों की मुश्किल बढ़ा दी है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah injury update Mumbai Indian IPL 2025

IPL 2025: दिग्गज खिलाड़ी की इंजरी पर आया अपडेट, जल्द करेगा टीम में वापसी, बढ़ेगी विपक्षी टीमों की मुश्किल (Image-X )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. पहला मैच कोलकाता में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 23 मार्च को सीएसके के खिलाफ खेलेगी. एमआई को पहले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी जो बैन की वजह से नहीं खेल पाएंगे लेकिन सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इंजरी की वजह से नहीं खेल पाएंगे. लेकिन अब बुमराह से जुड़ी बड़ी खबर आई है.

Advertisment

बुमराह ने शुरु की तैयारी

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंजरी की वजह से सीजन के कुछ शुरुआती मैचों से बाहर हो चुके जसप्रीत बुमराह एनसीए पहुंच चुके हैं और गेंदबाजी का अभ्यास शुरु कर दिया है. कुछ दिन पूर्व भी जसप्रीत एनसीए पहुंचे थे लेकिन तब गेंदबाजी के समय उन्होंने दर्द की शिकायत की थी और तब उन्हें वापस भेज दिया गया था. फिलहाल गेंदबाजी के दौरान उन्हें दर्द की नहीं हुआ है. 

जल्द टीम से जुडेंगे

एनसीए में गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह को दर्द की शिकायत नहीं हुई है. ये इस बात का संकेत है कि वे जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं. एनसीए कुछ दिन में उन्हें क्लियरेंस दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह अप्रैल के पहले सप्ताह में टीम से जुड़ सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई थे इंजर्ड

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौर पर बेहतरीन गेंदबाजी की थी. लेकिन 5वें टेस्ट में वे इंजर्ड हो गए थे. इस इंजरी की वजह से वे इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे. माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को बुमराह की कमी खल सकती है. लेकिन स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न सिर्फ बुमराह की कमी महसूस न होने दी बल्कि भारत को खिताब भी दिलाया. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए कप्तानों का हुआ फोटोशूट, गेटवे ऑफ इंडिया के सामने ट्रॉफी के साथ आए नजर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: क्या राजस्थान रॉयल्स से हो गई गलती? जो प्रदर्शन में रियान पराग से बहुत आगे, उसे नहीं बनाया कप्तान

ये भी पढ़ें- IPL 2025: KKR के पास है सबसे अनुभवी सलामी जोड़ी, RCB के खिलाफ ओपनिंग करने आ सकते हैं ये 2 स्टार बल्लेबाज

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए मीडिल ऑर्डर में अहम साबित होगा ये भारतीय खिलाड़ी, सीजन शुरू होने से पहले दिखाया दम

 

IPL 2025 Mumbai Indian jasprit bumrah Jasprit Bumrah Injury Update
      
Advertisment