IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शनिवार (22 मार्च) से आगाज हो रहा है. सभी टीमों ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी कमर कस ली है. खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. IPL 2025 का सीजन शुरू होने से पहले सभी टीमों के खिलाड़ी इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही हैं. इस मैच में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) शानदार फॉर्म में नजर आए.
राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम साबित हो सकते हैं रियान पराग
IPL 2024 में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. वहीं पिछले सीजन वो ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे. यही वजह थी कि आईपीएल 2025 के लिए भी RR ने रियान पराग पर भरोसा जताया. अब IPL 2025 के सीजन में भी रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. उन्होंने सीजन शुरू होने से पहले खेले जा रहे इंट्रा स्क्वॉड मैच में शानदार शतक जड़ अपना इरादा जाहिर कर दिया है कि वो ऐसे ही टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करने वाले हैं.
IPL 2025 से पहले Riyan Parag ने दिखाया दम
रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के इंट्रा स्क्वॉड मैच में बीते दिन सिर्फ 64 गेंदों पर ही 144 रन जड़ दिए थे. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 16 चौके लगाए थे. उनका ये फॉर्म देख राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी खुश होगी. रियान राजस्थान रॉयल्स के लिए मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. जबकि संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी. SRH vs RR का ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
रियान पराग आईपीएल करियर
Riyan Parag की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 70 मैचों में 1173 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है. उनका हाईस्कोर 84 रन रहा है अब देखने वाली बात है कि IPL 2025 में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR का खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट खेलने को है बेताब, कहा-जीत में देना चाहता हूं योगदान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR के खिलाफ RCB के इस बल्लेबाज का है शानदार रिकॉर्ड, क्या इस बार भी चलेगा बल्ला?