/newsnation/media/media_files/2025/03/20/k9o4yIeGRkbeWL5muECL.jpg)
IPL 2025: KKR के खिलाफ RCB के इस बल्लेबाज का है शानदार रिकॉर्ड, क्या इस बार भी चलेगा बल्ला? Photograph: (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और क्रिकेट फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं. इस बार सीजन-18 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, और पहला ही मुकाबला जबरदस्त होने वाला है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं, और इस बार भी फैंस को कुछ वैसा ही हाई-वोल्टेज एक्शन मैच की उम्मीद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि RCB के एक बल्लेबाज का बल्ला कोलकाता के खिलाफ जमकर गरजता है? जी हां, हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की, जिनका रिकॉर्ड KKR के खिलाफ शानदार रहा है.
विराट कोहली का KKR के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. वह इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आरसीबी के बल्लेबाज हैं. अब तक उन्होंने 31 मैचों में 132.1 के स्ट्राइक रेट से 962 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. विराट ने यह शतक आईपीएल 2019 में जड़ा था, जब उन्होंने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन विराट करें.
RCB vs KKR: किसका रहा है पलड़ा भारी?
आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से कोलकाता ने 20 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी को सिर्फ 14 मैचों में जीत मिली है. हालांकि, हर सीजन में टीमें नई रणनीति के साथ उतरती हैं, इसलिए इस बार बाजी किसके हाथ लगेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.
RCB का सबसे कम स्कोर भी KKR के खिलाफ
आईपीएल इतिहास में आरसीबी का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन भी केकेआर के खिलाफ ही रहा है. एक मैच में आरसीबी की टीम सिर्फ 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जो आईपीएल का अब तक का सबसे कम स्कोर है. यह मैच आरसीबी फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था.
क्या विराट कोहली फिर दिखाएंगे दम?
आईपीएल 2025 के इस पहले मुकाबले में विराट कोहली पर सभी की निगाहें होंगी. क्या वह इस बार भी केकेआर के खिलाफ अपना दमखम दिखाएंगे? क्या आरसीबी के लिए यह सीजन नई शुरुआत लेकर आएगा? इन सभी सवालों के जवाब 22 मार्च को मिलेंगे, जब यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में भी दिख सकती है RCB की ये सबसे बड़ी कमजोरी, हाथ से फिर निकल सकती है ट्रॉफी