IPL 2025: KKR का खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट खेलने को है बेताब, कहा-जीत में देना चाहता हूं योगदान

IPL 2025: टी 20 का दौर चल रहा है. हर खिलाड़ी इस फॉर्मेट में अपनी जगह बनाना चाहता है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 शुरु होने वाला है. लेकिन लीग शुरु होने से पहले टेस्ट क्रिकेट खेलने की मंशा जाहिर की है.

IPL 2025: टी 20 का दौर चल रहा है. हर खिलाड़ी इस फॉर्मेट में अपनी जगह बनाना चाहता है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 शुरु होने वाला है. लेकिन लीग शुरु होने से पहले टेस्ट क्रिकेट खेलने की मंशा जाहिर की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR vice captain Venkatesh Iyer wishes to play test for India ahead of IPL 2025

IPL 2025: KKR का खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट खेलने को है बेताब, कहा-जीत में देना चाहता हूं योगदान (Image-X)

IPL 2025: टी 20 का दौर चल रहा है. हर खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टी 20 टीम में जगह बनाना चाहता है. साथ ही दुनियाभर की टी 20 लीग भी खेलना चाहता है. इसकी वजह लीग क्रिकेट में मिलने वाला पैसा है. आईपीएल की लोकप्रियता भी इसी वजह से है. भारतीय क्रिकेटर भी टीम इंडिया में अगर जगह नहीं मिल रही तो आईपीएल की किसी टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन KKR के महंगे खिलाड़ी ने भारत के लिए टेस्ट खेलने की इच्छा जताई है. 

Advertisment

भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता है KKR का खिलाड़ी

केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए अपने सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया जा रहा है. माना जा रहा है कि वे भविष्य में टीम को लीड कर सकते हैं. लेकिन वेंकटेश अय्यर केकेआर के साथ ही भारतीय टीम के साथ अपना मजबूत भविष्य बनाना चाहते हैं और टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलना चाहते हैं. 

जीत में देना चाहते हैं योगदान

वेंकटेश अय्यर ने कहा कि, मैं टी20, वनडे के साथ साथ टीम इंडिया के लिए टेस्ट भी खेलना चाहता हूं और भारत की टेस्ट जीत में अपना अहम योगदान देना चाहता हूं. मुझे अपनी क्षमता का पता है और मैं इसके लिए अपना 100 प्रतिशत देना चाहता हूं. बता दें कि कभी हार्दिक पांड्या का विकल्प माने गए वेंकटेश अय्यर भारत के लिए वनडे और टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं. 

ऐसा है करियर 

वेंकटेश अय्यर मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 28 मैचों की 46 पारियों में 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाते हुए 1658 रन बनाए हैं. वहीं 17 विकेट झटके हैं. केकेआर ने इस बार वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा था. 2021 से केकेआर से जुड़े वेंकटेश ने 50 मैचों में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1326 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें-  Yuzvendra Chahal Divorce: अब पति-पत्नी नहीं रहे चहल और धनश्री, कोर्ट ने तलाक पर लगा दी मुहर

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: गौतम गंभीर को BCCI देगा करोड़ों की प्राइज मनी, IPL 2025 से पहले हुआ ऐलान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 372 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम हो जाएगी बड़ी उपलब्धि, सिर्फ विराट कोहली कर सके हैं ऐसा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: बतौर कप्तान कैसा रहा है अक्षर पटेल का रिकॉर्ड, ये हैं आंकड़े

IPL 2025 kkr Venkatesh Iyer test cricket
      
Advertisment