Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई ने प्राइज मनी का ऐलान किया है. बोर्ड की ओर से भारतीय दल को 58 करोड़ रुपये दिए जाने वाले हैं. साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि किसे कितने रुपये दिए जाएंगे. तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर को प्राइज मनी के रूप में कितने रुपये मिलेंगे.
58 करोड़ रुपये में किसे मिलेंगे कितने करोड़ रुपये?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 58 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया है. ये प्राइज मनी विजेता टीम में शामिल खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ और मेन्स सिलेक्शन कमेटी के सदस्यों में बांटी जाने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया गया है कि स्क्वाड में शामिल सभी 15-15 खिलाड़ियों को 3-3 करोड़, हेड कोच गौतम गंभीर को 3 करोड़ और सपोर्ट स्टाफ को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे.
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत का पहला ICC खिताब
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली खिताबी जीत के बाद राहुल द्रविड़ के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को हेड कोच बनाया था. गंभीर के कार्यकाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पहला आईसीसी इवेंट था, जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज कर ली.
आपको बता दें, इससे पहले गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया को कई शर्मनाक हार देखनी पड़ी थीं. जहां, न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 जीतने वाली टीम इंडिया को मिलेंगे 58 करोड़ रुपये, इन खास लोगों में बंटेगी प्राइज मनी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: तो इस वजह से शुरुआती मैचों में कप्तानी नहीं कर पाएंगे संजू सैमसन, रियान पराग संभालेंगे कमान