/newsnation/media/media_files/2025/03/20/RXbPhFVHOXfb7LVODEKb.jpg)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए कप्तानों का हुआ फोटोशूट (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मंच सज चुका है. सभी टीमों ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी. इससे पहले मुंबई में सभी टीमों के कप्तानों का आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटोशूट हुआ. इस दौरान सभी 10 टीमों के कप्तान नजर साथ में नजर आए. इस बार आईपीएल की सभी टीमें लगभग बदली नजर आएगी.
गेटवे ऑफ इंडिया के सामने नजर आए IPL के 10 कप्तान
IPL 2025 के लिए सभी 10 टीमों के कप्तानों का फोटोशूट हुआ. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के सामने सभी कप्तानों ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करवाया. इस दौरान KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे, RR के कप्तान संजू सैमसन, SRH के कप्तान पैट कमिंस, LSG के कप्तान ऋषभ पंत, CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, DC के कप्तान अक्षर पटेल, RCB के कप्तान रजत पटीदार, MI के कप्तान हार्दिक पांड्या, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल मौजूद रहे.
Iconic location 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2025
Iconic trophy 🏆
🔟 captains all in readiness 💪
🥁 Let #TATAIPL 2025 begin 🥁 pic.twitter.com/23Nry0ZSyk
📸 𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻𝘀 𝗗𝗮𝘆 𝗕𝗧𝗦 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2025
Wholesome day with the 🔟 #TATAIPL Captains before what promises to be a rollercoaster journey ahead🎢 pic.twitter.com/Im4miVZkV3
IPL 2025 के पहले मैच में KKR vs RCB की होगी भिड़ंत
IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके बाद अगले दिन 23 मार्च को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) की भिड़ंत होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्या राजस्थान रॉयल्स से हो गई गलती? जो प्रदर्शन में रियान पराग से बहुत आगे, उसे नहीं बनाया कप्तान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR के पास है सबसे अनुभवी सलामी जोड़ी, RCB के खिलाफ ओपनिंग करने आ सकते हैं ये 2 स्टार बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए मीडिल ऑर्डर में अहम साबित होगा ये भारतीय खिलाड़ी, सीजन शुरू होने से पहले दिखाया दम