Hassan Nawaz hits fastest T20I century for Pakistan NZ vs PAK 3rd T20: पाकिस्तान क्रिकेट में नई जान फूंकनी है तो युवाओं और काबिल युवाओं को टीम में मौका देना होगा. ऐसे बयान हम लंबे समय से सुनते आ रहे थे लेकिन पाकिस्तान टीम के चयनकर्ताओं ने इस पर अमल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में किया और तीसरे टी 20 में उसका परिणाम भी देखने को मिल गया है. 22 साल के हसन नवाज ने न सिर्फ पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया है बल्कि टीम को 9 विकेट से जीत भी दिलायी है.
हसन नवाज ने लगाया सबसे तेज शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में पारी की शुरुआती करने उतरे 22 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज हसन नवाज ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज टी 20 शतक लगा दिया. हसन ने महज 44 गेंद पर शतक लगाया. पुराना रिकॉर्ड 49 गेंद पर था जो बाबर आजम के नाम था. हसन ने 45 गेंद की अपनी पारी में 7 छक्के और 10 चौके लगाते हुए नाबाद 105 रन बनाए.
पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज बने
अंतरराष्ट्रीय टी 20 में पाकिस्तान की तरफ से शतक लगाने वाले हसन नवाज पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज हैं. नवाज से पहले बाबर अहमद शहजाद, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ये कारनामा कर चुके हैं. टी 20 में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी पारी बाबर के नाम है. बाबर ने 128 रन की पारी खेली थी.
16 ओवर में जीत लिया मैच
न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए मार्क चैपमेन के 44 गेंद पर 94 रन की मदद से 204 रन बनाए थे. 205 रन का लक्ष्य पाकिस्तान के पिछले 2 मैच के प्रदर्शन को देखते हुए मुश्किल लग रहा था लेकिन हसन नवाज के 45 गेंद पर नाबाद 105, सलमान अली आगा के 31 गेंद पर नाबाद 51 और मोहम्मद हारिस के 20 गेंद पर 41 रन की बदौलत 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया. हसन नवाज प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: 44 गेंद में बनाए 94 रन, पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बना ये बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अनसोल्ड शार्दुल ठाकुर की LSG में हो सकती है एंट्री, बाएं हाथ के इंजर्ड तेज गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के खिलाफ शानदार हैं अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे KKR फैंस
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विजेता टीम के ऊपर होगी पैसों की बारिश, रनर अप को भी करोड़ों इनाम में मिलेंगे, यहां है प्राइज मनी की पूरी लिस्ट